महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये 5 सोलो ट्रैवल डेस्टिनेशंस, आप भी जरूर बनाएं प्लान
Best Solo Travel Destinations For Girls in India: एक वक्त था जब भारत में लड़कियों को अकेले ट्रैवल करने की सलाह बिलकुल भी नहीं दी जाती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से वूमेन सोलो ट्रैवलर्स की तादात काफी बढ़ गई है. कई महिलाएं अकेले घूमने जाना चाहती है क्योंकि उन्हें कोई अच्छा ट्रैवल पार्टनर नहीं मिल पाता या उन्हें खुद की कंपनी पसंद आती है. आइए जानते हैं कि आप बिना किसी साथी के इंडिया में कहां कहां घूमने का प्लान बना सकती हैं.
पांडीचेरी
महिलाएं अपनी जिंदगी में काफी ज्यादा टेंशन और स्ट्रेस से गुजरती हैं, ऐसे में उनके लिए दक्षिण भारत के केंद्र शासित प्रदेश पांडीचेरी में सुकून की तलाश कर सकती है. अरब सागर के किनारे बसे इस शहर में आप बेसिलिका ऑफ द सेक्रेड हार्ट ऑफ जीसस, रॉक बीच, पाराडाइस बीच, अरविंदो आश्रम, फ्रेंच वॉर मेमोरियल, ऑरोविल और मात्रिमंदिर देख सकती हैं.
मैसूर
मैसूर एक ऐतिहासिक शहर है जो कभी टीपू सुल्तान और उनके पिता हैदर अली का घर हुआ करता था. यहां आप मैसूर पैलेस, चामुंडी हिल्स, मैसूर दशहरा, दरिया दौलत बाग, वृंदावन गार्डेन, जूलॉजिकल गार्डेन और सेंट फिलॉमिना चर्च देख सकती हैं.
मुन्नार
केरल में स्थित मुन्नार एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो वेस्टर्न घाट में फैला हुआ है. यहां का मेन अट्रैक्शन चाय के बागान हैं इसके अलावा मट्टुपेट्टी डैम, एराविकुलम नेशनल पार्ट, चेयपारा वाटरफॉल्स और इंडो-स्विस डेयरी फॉर्म देख सकती हैं.
गोवा
आमतौर पर गोवा को कपल डेस्टिनेशन माना जाता है, लेकिन महिलाएं यहां सोलो ट्रैवल भी कर सकती हैं, यहां समंदर किनारे पैराग्लाइडिंग, बोट राइट और एटीवी राइड का लुत्फ उठाया जा सकता है. इसके अलावा पणजी चर्च, बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस और दूधसागर फॉल भी बेहतरीन स्पॉट्स हैं.
सिक्किम
सिक्किम एक ऐसा राज्य है जो अपनी पहाड़ी खूबसूती के लिए जाना जाता है, यहां गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में सैलानियों की भीड़ रहती है. यहां आप स्नो फॉल, गुरुडोंगमार झील, त्सोंगमो झील, युकसोम, युमथांग घाटी, नाथू ला, गंगटोक, सिंगालिला नेशनल पार्क देख सकती हैं.