Bharti Singh Health Update: अस्पताल से घर वापस लौटीं भारती सिंह, बोलीं- `कोई खुश नहीं है...`
Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह अस्पताल से वापस घर लौट आई हैं. उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपने अस्पताल से डिस्चार्ज होने और घर वापस लौटने के बारे में बताया है. इस दौरान भारती सिंह अस्पताल की नर्सों को जमकर तारीफ की और बताया कि वह सर्जरी के लिए वापस लौटेंगी.
अस्पताल से हो गईं डिस्चार्ज
कॉमेडियन भारती सिंह को कुछ पेट में दर्द की शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. भारती को पहले लगा था कि फूड पॉयजनिंग या एसिडिटी की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन अस्पताल में जब उनकी जांच हुई थी गॉल ब्लैडर में स्टोन का पता चला. इस स्टोन की वजह से उन्हें इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से दर्द हो रहा था. हालांकि, अब भारती अस्पताल से घर आ गई हैं, लेकिन उन्हें सर्जरी के लिए दोबारा अस्पताल आना होगा.
मैं घर आई हूं, कोई खुशी की लहर ही नहीं है
भारती सिंह ने अपने व्लॉग में कहा, ''मैं घर आई हूं, कोई खुशी की लहर ही नहीं है, किसी में. मूड ऑफ सा लग रहा है. सब लोग ऐसे चुपचाप से हैं.'' दरअसल, भारती ने अपने डिस्चार्ज को लेकर गलत दिन बताया था. ऐसे में उनके अचानक लौटकर आने से सभी हैरान रह गए.
मैं जल्दी वापस आ रही हूं ऑपरेशन के लिए
भारती सिंह ने व्लॉग की शुरुआत अस्पताल से की और बताया कि मैं आज डिस्चार्ज हो रही हूं, लेकिन मैं जल्दी वापस आ रही हूं ऑपरेशन के लिए. मैं बहुत खुश हूं कि अपने बच्चे के पास वापस जा रही हूं, लेकिन वापस आना पड़ेगा दोस्तों क्योंकि ऑपरेशन करवाना जरूरी है. थोड़ा इंफेक्शन था, जो स्टोन ने कर दिया था. आसपास गॉल ब्लैडर की वॉल में. तो वो इंफेक्शन अब ठीक हो गया है. मैं घर वापस जा रही हूं.''
दर्द में पति हर्ष लिंबाचिया ने दिया हौसला
भारती सिंह ने आगे बताया कि मेरा डांस दीवाने का शूट है. मैं शूट करुंगी और फिर वापस एडमिट होंगी. मेरा ऑपरेशन होगा. भारती ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि अब वह ठीक हैं और उन्हें दर्द नहीं हैं. उन्होंने कहा, ''किसी भी बीमारी के लिए अपना विल पावर होना चाहिए . मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी, किसी को स्टोन का दर्द हुआ होगा या है या जो सह रहे हैं, उनको पता है कि ये दर्द कैसा है. मैं तीन दिन से ये दर्द सह रही थी और हर्ष मुझे हौसला दे रहा था.''
हेल्थ इंश्योरेंस लेने का किया अनुरोध
भारती सिंह ने आगे कहा, ''जब भी ऐसा दर्द हो, प्लीज टेस्ट करवाओ. इसके साथ ही भारती ने लोगों से कहा कि प्लीज सब लोग अपना हेल्थ इंश्योरेंस भी करवाएं. पता नहीं कब मुसीबत आ जाती है, लेकिन यह हेल्थ इंश्योरेंस उस समय में बहुत काम आता है.'' इसके बाद भारती डिस्चार्ज होने से पहले कहती हैं कि मेरा इस हॉस्पिटल से जाने का मन नहीं कर रहा. यहां बहुत अच्छी सिस्टर्स हैं. हर हॉस्पिटल में अगर ऐसी सिस्टर्स हों तो मरीज अच्छे से रहें.''