Bhakshak की स्क्रीनिंग में लगा सितारों का मेला, भूमि पेडनेकर ने सिंपल ब्लैक साड़ी में चुराई सारी लाइमलाइट; देखें तस्वीरें
Bhumi Pednekar Bhakshak Screening: भूमि पेडनेकर इस दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म `भक्षक` (Bhakshak) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर सामने आई है. ये तस्वीरें उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म `भक्षक` की स्क्रीनिंग की है. जहां कई स्टार्स भी पहुंचे, लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट भूमि पेडनेकर और उनके लुक्स ने लूटी. उनके अंदाज और अदाओं को खूब पसंद किया जा रहा है. चलिए नजर डलाते हैं उनकी वायरल हो रहीं तस्वीरों पर.
भूमि पेडनेकर की भक्षक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'भक्षक' की स्क्रीनिंग के दौरान ही है, जो आज मुंबई में रखी गई. इस स्क्रीनिंग में कई सितारों ने शिरकत की. इसी बीच पैपराजी का सबसे से ध्यान भूमि ने खींचा. इस दौरान एक्ट्रेस के अंदाज और सिंपल लुक ने फैंस का दिल जीत लिया.
भूमि पेडनेकर का सिंपल लुक
अपनी फिल्म 'भक्षक' की स्क्रीनिंग भूमि पेडनेकर ब्लैक कलर की सिंपल कॉटन साड़ी में नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने दमदार और शानदार अंदाज से वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहीं. उनका ये अवतार फैंस को भा रहा है.
भूमि पेडनेकर का अलग स्टाइल
इस दौरान भूमि पेडनेकर ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है. साथ भी न्यूज मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस स्लीवलेस ब्लाउज कैरी रिए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने कानों में गोल्डन कलर के इयररिंग्स कैरी किए नजर आ रहे हैं और उन्होंने गले को खाली छोड़ा है.
भूमि की प्यारी स्माइल
साथ ही भूमि ने अपने लुक को ब्लैक हाई हील्स से कैरी किया हुआ है. साथ ही वो पैपराजी के सामने क्यूट और प्यारी स्माइल करती नजर आ रही हैं. साथ ही वो पैपराजी के सामने पोज देते नजर आ रही हैं. भूमि पेडनेकर का अंदाज फैंस लेकर वहां मौजूद सभी सेलेब्स को भी खूब पसंद आया.
भूमि पेडनेकर की भक्षक
वहीं अगर भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भक्षक' के बारे में बात करें तो इसकी कहानी सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें भूमि एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म में बालिका गृह के नाम पर चल रहे गैर कानूनी गतिविधियों को दिखाया जाएगा. बता दें, ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है.