सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी की मौत से बिखर गईं वाइफ श्रीजना, अलग हुए दो जिस्म एक जान; कलेजा थाम कर देखिए हार्ट ब्रेकिंग PHOTOS

Social Media Sensation Bibek Pangeni Died: किसी अपने को खोने का दर्द क्या होता है वो सिर्फ वही जानता है जिसने किसी अपने को खो दिया हो. इसी दर्द से सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी की वाइफ जूझ रही हैं. महज 36 साल की उम्र में दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए हैं. विवेक को स्टेज 3 ब्रेन कैंसर था. ऐसे में उनकी वाइफ Srijana Subedi ने सब कुछ छोड़कर सिर्फ अपने पति की सेवा में लग गई. दोनों का प्यार कुछ ऐसा था दो जिस्म एक जान जैसा. लेकिन विवेक का ऐसे दुनिया से जाना हर किसी को अंदर से कचोट रहा है. आपको इन दोनों की अमर प्रेम कहानी की कुछ फोटोज दिखाते हैं जो आखिर में आपकी आंखों को नम जरूर कर देगी.

Dec 20, 2024, 11:54 AM IST
1/6

कौन हैं विवेक पंगेनी?

36 साल के विवेक पंगेनी नेपाली पीएचडी स्टूडेंट थे जो यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के स्टूडेंट थे. ये यूजीए नेपालीज स्टूडेंड एसोसिएशन में काफी एक्टिव थे और यूएस में नेपाली स्टूडेंट्स को काफी सपोर्ट करते थे. लेकिन साल 2023 में स्टेज थ्री कैंसर की चपेट में आ गए. जिसके बाद इनकी वाइफ श्रीजना सुबेदी सब कुछ छोड़कर पति की केयरटेकर बन गईं. वो पति की दिन रात सेवा में ऐसी लग गईं कि दोनों का प्यार सभी के लिए मिसाल बन गया.

2/6

अलग हो गए दो दिल

कैंसर के इलाज के दौरान श्रीजना लगातार सोशल मीडिया पर पॉजिटिव वीडियो और फोटोज शेयर करती रहीं. दोनों धीरे-धीरे लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन गए. सोशल मीडिया पर इन दोनों की लव स्टोरी का वीडियो वायरल हो रहा है जो हर किसी को दिल तोड़ रहा है.

3/6

स्टेज 3 कैंसर ने लील ली जान

श्रीजना और विवेक पंगेनी की ये फोटो सबसे ज्यादा वायरल हो रही है. इस फोटो में दो तस्वीरें है जो विवेक पंगेनी के कैंसर से पहले की और बाद की है. विवेक पंगेनी के इलाज में उनकी वाइफ श्रीजना ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस मुश्किल वक्त में उन्होंने बिल्कुल भी हिम्मत नहीं हारी और प्यार और केयर के साथ पति के साथ कैंसर के इलाज के दौरान हर एक पल को यादगार बनाने की कोशिश की.

4/6

वाइफ हो तो ऐसी

श्रीजना और विवेक का प्यार ऐसा था कि जब विवेक को कैंसर के इलाज के दौरान अपने बाल कटवाने पडे़ तो श्रीजना ने भी अपने लंबे बाल कटवाकर शॉर्ट कर लिए.

 

5/6

हर पल विवेक का श्रीजिता ने दिया साथ

अस्पताल में पति को हाथ से खाना खिलाना हो या फिर बर्थडे सेलिब्रेट करना हो उन्होंने पति को इस जानलेवा बीमारी में खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश की. जिसे देखकर कई बार विवेक की आंखें भी गीली हो गईं.

 

6/6

सदमे में फैंस

इन दोनों के इस प्यार की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जो हर किसी की आंखों को नम कर रही हैं. विवेक पंगेनी के निधन से आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक को बड़ा सदमा लगा है. जो लोग उनकी बीमारी के सफर के दौरान उनसे जुड़े थे, वो यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link