Bigg Boss Winners List: टीवी की बहुओं ने सबसे ज्यादा बार मारी है बाजी, देखें अब तक के बिग बॉस विनर्स की लिस्ट

Bigg Boss Winners Name: टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस बार टॉप 5 में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी हैं. इनमें से किसी के एक को आज की शाम बिग बॉस सीजन 17 के विनर का टाइटल मिलेगा. ऐसे में आइए यहां जानते हैं बिग बॉस के अब तक के सभी विनर्स के बारे में...

प्राची टंडन Sun, 28 Jan 2024-8:33 am,
1/16

Rahul Roy: साल 2007 में राहुल रॉय ने बिग बॉस सीजन 1 में हिस्सा लिया था. अरशद वारसी द्वारा होस्ट इस सीजन को राहुल रॉय ने ही जीता था. 

2/16

Ashutosh Kaushik: बिग बॉस सीजन 2 के विनर आशुतोष कौशिक थे. इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था, उस समय आशुतोष को 1 करोड़ रुपए बतौर ईनाम राशि मिले थे. 

3/16

Vindu Dara Singh: बिग बॉस का सीजन 3 साल 2009 में अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. इस सीजन में विंदू सारा सिंह को बिग बॉस विनिंग ट्राफी मिली थी.

4/16

Shweta Tiwari: बिग बॉस के सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी रही हैं. टीवी की क्वीन बनने के बाद श्वेता तिवारी ने रिएलिटी शो में अपना जलवा दिखाया था. 

5/16

Juhi Parmar: एक्ट्रेस जूही परमार ने बिग बॉस सीजन 5 में हिस्सा लिया था. फिर एक्ट्रेस ने विनिंग ट्रॉफी अपने नाम करके इतिहास रच दिया था. 

6/16

Urvashi Dholakia: एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस का सीजन 6 की विनिंग ट्रॉफी जीती थी. साथ ही एक्ट्रेस को 50 लाख बतौर ईनाम राशमि मिले थे. 

7/16

Gauahar Khan: बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान थीं. इस रिएलिटी शो से गौहर खान खूब सुर्खियों का हिस्सा बनी थीं.

8/16

Gautam Gulati: बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी हैं. साल 2014 में बिग बॉस का सीजन फरहा खान ने होस्ट किया था. 

9/16

Prince Naruala: बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला थे. प्रिंस बिग बॉस जीतने के बाद कई रिएलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आ चुके हैं. 

10/16

Manveer Gurjar: बिग बॉस सीजन 10 की विनिंग ट्रॉफी मनवीर गुर्जर ने उठाई थी. बिग बॉस जीतने के बाद लाइमलाइट से दूर मनवीर खेती और राजनीति में लग गए थे. 

11/16

Shilpa Shinde: एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस सीजन 11 में विनिंग ट्रॉफी अपने नाम करके एक बार फिर हवा का रुख टीवी की बहुओं की तरफ मोड़ दिया था. 

12/16

Dipika Kakkar: बिग बॉस सीजन 12 की विनर दीपिका कक्कड़ बनी थीं. बिग बॉस करने के बाद एक्ट्रेस कई टीवी शोज में बतौर लीड काम करती नजर आईं.

13/16

Sidharth Shukla: सिद्धार्थ शुक्ला ने सीजन 13 में विनिंग ट्रॉफी उठाई थी. सिद्धार्थ 40 लाख बतौर प्राइज मनी और विनिंग ट्रॉफी अपने साथ घर ले गए थे. 

14/16

Rubina Dilaik: सीजन 14 की विनर और कोई नहीं बल्कि सबकी फेवरेट टीवी बहू रुबीना दिलैक थीं. रुबीना ने बिग बॉस के बाद झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लिया था. 

15/16

Tejasswi Prakash: एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीजन 15 की विनर बनी थीं. बिग बॉस सीजन 15 में तेजस्वी ने अपने व्यवहार और करण कुंद्रा संग रिश्ते को लेकर खूब पॉपुलर हुई थीं.

16/16

MC Stan: बिग बॉस 16 के विनर रैपर और सिंगर एमसी स्टैन थे. एमसी स्टैन के सिर विनर का ताज सजा था तो पहले रनरअप शिव ठाकरे रहे थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link