Bigg Boss OTT 3 के इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रहा है पुराना नाता, चलिए जानते हैं किसका क्या रहा पंगा?

Bigg Boss OTT 3 Contestants Controversy: `बिग बॉस ओटीटी 3` इन दिनों दर्शकों का काफी मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस के घर में हर दिन कोई न कोई बवाल या टास्क देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को शो से बांधे रखता है. घर के एक दूसरे के झगड़ों के बीच आज हम आपको घर में नजर आ रहे उन कुछ कंटेस्टेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका विवादों से पुराना नाता रहा है. चलिए जानते हैं किसने क्या रहा पंगा?

वंदना सैनी Jun 27, 2024, 20:09 PM IST
1/5

शो को होस्ट कर रहे अनिल कपूर

इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' का फैंस जमकर मजा ले रहे हैं. खास बात ये है कि इस शो को इस साल बॉलीवुड के 'झकास' एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इससे पहले शो के पहले सीजन को फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने होस्ट किया था, जबकि शो का दूसरा सीजन सलमान खान ने होस्ट किया था. वहीं, अब शो में अनिल कपूर चार चांद लगा रहे हैं. 

2/5

वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित गेरा

सबसे पहले शो में दिल्ली की 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित गेरा के बारे में बात कर लेते हैं, जो इस समय रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में भी अपने दमदार अंदाज से पहचान बनाने में लगी हुई हैं. चंद्रिका दीक्षित का विवाद उनके वड़ा पाव से जुड़ा है, जिसके चलते उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं. चंद्रिका अपने पति यश के साथ ठेला लगया करती थी, लेकिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए वहां के स्थानीय लोगों ने इसको लेकर काफी विरोध जाहिर किया था. 

3/5

लव कटारिया

लव कटारिया एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो अपने कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. साथ ही लव 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव के जिगरी दोस्त हैं. ऐसे में जो मुश्किलें एल्विश को झेलनी पड़ती हैं, वो घूम फिर कर लव के पास आ पहुंची हैं. हाल ही में लव कटारिया का नाम भी एक बड़ी कंट्रोवर्शियल से जुड़ा रहा है. जो 'लव जिहाद' को लेकर था. उन्होंने इस मुद्दे पर कोई विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर उनको काफी ट्रोल किया गया था. 

4/5

यूट्यूबर अरमान मलिक

अब बात आती है यूट्यूबर अरमान मलिक की जो, अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इस समय 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में नजर आ रहे हैं. जहां तीनों अपनी-अपनी फीलिंग्स जाहिर करते रहते हैं. वे हमेशा से अपनी दो शादियों को लेकर विवादों में रहते हैं. वहीं अब वो बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं तो इसको लेकर भी उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

5/5

दीपक चौरसिया

दीपक चौरसिया को कौन नहीं जानता... मीडिया इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा दीपक चौरसिया भी इस समय रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ रहे हैं और इनका नाम भी कई बार विवादों में आ चुका है. कुछ साल पहले इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे नशे में धुत खबर पढ़ते नजर आए थे. उस डिबेट शो में वे काफी घबराए हुए नजर आ रहे थे, जिसके चलते उनको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link