Bihar: जिस जाति को माना जाता है अमीर, वो ही निकली गरीब; जानें कौन खुशहाल और बदहाल

Bihar Caste Census: बिहार में हाल में ही हुई जातीय गणना की रिपोर्ट मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई. इस दौरान आर्थिक सर्वे भी सदन के पटल पर रखा गया. सदन में पेश रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सामान्य जाति में जहां 25.09 प्रतिशत लोग गरीब हैं. आंकड़ों के मुताबिक, सामान्य जाति के कुल 43.28 लाख परिवारों में 10.85 लाख परिवार यानी 25.09 प्रतिशत गरीब हैं. सामान्य वर्ग यानी सवर्णों में सबसे ज्यादा गरीबी भूमिहारों में है. यानी जिस जाति को अब तक सबसे ज्यादा अमीर माना जाता था, वो गरीब पाए गए हैं.

सुमित राय Wed, 08 Nov 2023-12:27 pm,
1/7

भूमिहार सबसे ज्यादा गरीब

सामान्य वर्ग यानी सवर्णों में सबसे ज्यादा गरीबी भूमिहारों में है. बिहार में 27.58 प्रतिशत भूमिहार आर्थिक रूप से गरीब हैं। उनके कुल परिवारों की संख्या 8 लाख 38 हजार 447 है, जिनमें 2 लाख 31 हजार 211 परिवार गरीब हैं.

2/7

25% ब्राह्मण गरीब

आर्थिक सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 25.32 प्रतिशत ब्राह्मण परिवार गरीब हैं.

3/7

24% राजपूत गरीब

बिहार जातीय गणना की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, राजपूतों में 24.89 प्रतिशत आबादी गरीब है.

4/7

13% कायस्थ गरीब

आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में कायस्थों में 13.83 प्रतिशत लोग ही गरीब हैं.

5/7

22% पठान गरीब

बिहार जातीय गणना की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, पठान (खान ) 22.20% परिवार गरीब हैं.

6/7

17% सैयद परिवार गरीब

आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 17.61 फीसदी सैयद परिवार गरीब हैं.

7/7

किस वर्ग में कितने गरीब

इसी तरह अनुसूचित जाति में 42.93 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग में 33.16 प्रतिशत, अति पिछड़ा में 33.58 प्रतिशत, अनुसूचित जाति में सबसे अधिक 42.93 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति में 42.70 प्रतिशत परिवार गरीब हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link