आने वाली है Black Friday Sale, मिलेंगे एक से बढ़कर एक ऑफर, लेकिन इन बातों का रखें ध्यान
Black Friday Sale: इस साल 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे मनाया जाएगा. इसे साल की सबसे बड़ी सेल में से एक माना जाता है. यह अमेरिका में थैंक्सगिविंग के अगले दिन मनाया जाता है और आधिकारिक तौर पर क्रिसमस सीजन की शुरुआत करता है. ब्लैक फ्राइडे सेल के दिन दुनिया भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स लोगों को शॉपिंग के लिए डिस्काउंट देते हैं. लेकिन, इस दौरान स्कैमर्स भी एक्टिव हो जाते हैं जो अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. इसलिए ब्लैक फ्राइडे सेल में शॉपिंग करते समय आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जो आपको स्कैम्स से बचने में मदद करेंगी.
ईमेल पर दिए गए लिंक पर क्लिक न करें
कई बार स्कैमर्स आपको ईमेल करके फर्जी ऑफर देते हैं और किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. इस तरह वे आपके कंप्यूटर में वायरस डाल सकते हैं या आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. इसलिए अनजान व्यक्ति से ईमेल पर आए लिंक पर क्लिक करने से बचें.
URL पर ध्यान दें
किसी भी वेबसाइट से खरीदारी करने से पहले उसका पता (URL) ध्यान से देखें. यह सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का पता सही है और इसमें कोई गलती नहीं है. साथ ही केवल विश्वसनीय वेबसाइट्स से ही खरीदारी करें.
सुरक्षित तरीके से पेमेंट करें
हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट पर ही खरीदारी करें और सुरक्षित तरीके से पेमेंट करें. जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई. साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी बरतें. पेमेंट करने से पहले डिटेल्स को जरूर चेक कर लें.
वेबसाइट के बारे में जानकारी जुटाएं
किसी नई वेबसाइट से खरीदारी करने से पहले उसके बारे में जानकारी जुटा लें. जैसे कि उस वेबसाइट पर पहले लोगों ने क्या खरीदारी की है, क्या उन्हें कोई समस्या आई है, आदि. कस्मटमर्स के फीडबैक और रेटिंग पर ध्यान दें.
अपडेटेड रहें
ब्लैक फ्राइडे सेल में अच्छे ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें. धैर्य रखें और सभी बातों पर ध्यान दें. साथ ही अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को भी जागरूक करें ताकि वे भी स्कैम से बच सकें.