30 अगस्त को अद्भुत नजारा, कुछ इस तरह दिखेगा चांद
Blue Supermoon: 30 अगस्त को आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आने वाला है. इसे ब्लू सुपरमून क्यों कहा जा रहा है. दरअसल इसमें तीन घटनाएं एक साथ ही नजर आएंगी. इस साल का आखिरी सुपरमून सितंबर के महीने में नजर आएगा जिसे हार्वेस्ट मून नाम दिया गया है.
कलर से संबंध नहीं
चांद के रंग से ब्लू सुपरमून का सीधे सीधे कोई संबंध नहीं है. वास्तव में इसका रंग नारंगी होगा. यह अगस्त महीने में दूसरा फूल मून होगा.
एक ही महीने में दो सुपरमून
मून दो तरह के होते हैं. अगस्त का ब्लू सूपरमून पहली श्रेणी में है. एक ही महीने में दो सूपरमून दिखाई देने वाले हैं, नया सुपरमून 29.5 दिन पर नजर आते हैं.
1 अगस्त को नजर आया था सुपर मून
1 अगस्त को स्टर्गन मून दिखाई दिया था अब 30 अगस्त को दूसरा सुपरमून नजर आने वाला है. 30 अगस्त को दिखाई देने वाले सूपरमून को कैलेंडर ब्लू मून भी कहा जाता है.
2026 में अगला ब्लू सुपर मून
इस तरह के मून दो से तीन साल के अंतर पर एक ही महीने में नजर आते हैं. अब अगला ब्लू सुपरमून 31 मई 2026 को नजर आएगा
सितंबर में हार्वेस्ट मून
अगली पूर्णिमा 29 सितंबर को हार्वेस्ट मून होगी. इस साल की सबसे मशहूर पूर्णिमा में से एक होने के अलावा यह 2023 में आखिरी सुपरमून होगा.।