BMW 7 Series Protection: गोली, बम या हो ड्रोन... सब बेअसर! देखें बंकर जैसी लग्जरी कार

BMW 7 Series Protection: BMW ने 7 Series Protection पेश कर दी है. इसमें VR9 ग्रेड प्रोटेक्शन लेवल मिलता है. बाहर से देखने में यह मोटे तौर पर रेगुलर BMW 7 Series जैसी ही दिखती है लेकिन इसका अंदरूनी हिस्सा ज्यादा मजबूत और कवच जैसा है, जो इसमें बैठे पैसेंजर्स को गोली, बम या ड्रोन जैसे हमलों से बचा सकता है.

लक्ष्य राणा Feb 12, 2024, 15:08 PM IST
1/5

BMW 7 Series Protection

इसमें 10mm आर्मर स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसका वजन कम करने (पिछली जनरेशन के मुकाबले) में मदद मिली है. हालांकि, इसके बावजूद भी BMW 7 Series Protection का वजन 4.6 टन है. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें कितना आर्मर स्टील लगा है.

2/5

BMW 7 Series Protection

इसमें 20-इंच लाइट-अलॉय व्हील हैं, जहां मिशेलिन के पैक्स टायर मिलते हैं. इसके PAX टायर, पुरी तरह से फ्लैट होने पर भी 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर 30 किलोमीटर तक चल सकते हैं. यानी, अगर कोई व्हीकल के टायर में गोली मार दे और यह पूरा एयर प्रेशर खत्म हो जाएगा तब भी यह 30 किलोमीटर तक जा सकते हैं. 

3/5

BMW 7 Series Protection

इसमें सेल्फ सीलिंग प्रोटेक्शन वाला फ्यूल टैंक मिलता है. अगर फ्यूल टैंक में गोली लगती है तो यह सेल्फ शील करेगा और फ्यूल को बाहर निकलने से बचा लेगा. इसके अलावा, कार में ब्रीदिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो तीन से चार मिनट तक फ्रेश ऑक्सीजन सप्लाई कर सकता है. इसमें बाहर बात करने के लिए माइक्रोफोन भी हैं.

4/5

BMW 7 Series Protection

इसका केबिन एकदम प्रीमियम है. इतना ही नहीं,  अगर किसी कारण से इसके सभी डोर लॉक हो जाएं तो उन्हें कंट्रोल्ड ब्लास्ट की मदद से खोला भी जा सकता है. इसके डोर्स में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है ताकि उन्हें खोलना-बंद करना आसान हो सके. यह डोर्स का वजन काफी है इसीलिए ओपनिंग और क्लोजिंग में असिस्ट करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर दी हैं.

5/5

BMW 7 Series Protection

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें लेटेस्ट जनरेशन वी8 इंजन है. इसमें नया 4.4-लीटर 8-सिलेंडर, ट्विनपावर टर्बो इंजन दिया गया है. इसके साथ ही, 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक दी गई है. यह सेटअप 530 एचपी और 750 एनएम आउटपुट देता है. कार की टॉप स्पीड  210 किमी/घंटा है और यह सिर्फ 6.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link