बॉली देओल को फैन्स ने बुरी तरह से घेरा, मुंह के आगे ले आए मोबाइल, फोटो लेने के लिए मची अफरा-तफरी

Bobby Deol fans mob him at Mumbai airport: `एनिमल` स्टार बॉबी देओल जब मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो उनके फैन्स ने उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया. पिछले साल दिसंबर में फिल्म `एनिमल` की रिलीज के बाद से ही बॉबी देओल फैन्स के बीच एक बार फिर से लोकप्रिय हो गए हैं.

1/6

फैन्स ने बॉबी देओल को घेरा

'एनिमल' में अपने किरदार के लिए सुर्खियां और तारीफ दोनों ही बटोर रहे बॉबी देओल को दुनिया भर से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म में बॉबी देओल के अभिनय में फैन्स को इस कदर उनका दीवाना बना दिया है कि एक्टर से मिलने को फैन्स बेताब हो रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण मुंबई एयरपोर्ट पर देखने को मिला, जब बॉबी देओल को फैन्स से घिरे हुए देखा गया.

2/6

सेल्फी लेने के लिए मची अफरा-तफरी

मुंबई एयरपोर्ट पर फैन्स ने बॉबी देओल को बुरी तरह से घेर लिया था. फैन्स उनके साथ एक सेल्फी के लिए उनके मुंह के आगे मोबाइल तक ले आए. एयरपोर्ट पर बॉबी देओल के फैन्स ने एक्टर के साथ फोटो के लिए काफी अफरा-तफरी मचा दी थी. बॉबी के इतने फैन्स से आ गए थे कि पैपराजी भी अभिनेता की फोटोज ठीक से नहीं ले पाए.

3/6

मुस्कुराते रहे बॉबी देओल

फैन्स के इस कदर उन्हें  घेर लेने के बावजूद बॉबी देओल धैर्य बनाए रहे और अपने फैन्स के साथ तस्वीरें लेते हुए मुस्कुराते नजर आए. उन्होंने अपने किसी भी फैन को निराश या नाराज नहीं किया. 

4/6

वायरल हो रहीं बॉबी देओल की फोटोज

सोशल मीडिया पर बॉबी देओल की वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिन पर फैन्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. फैन्स बॉबी के धैर्य की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं कि उन्हें अब एक बॉडीगार्ड रख लेना चाहिए.

 

5/6

एनिमल में सिर्फ 15 मिनट का रोल

रणबीर कपूर-स्टारर 'एनिमल' के एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडु' पर बॉबी देओल का डांस वायरल संसेशन बन गया है. सिर पर गिलास रखकर संतुलन बनाकर बॉबी के डांस स्टेप पर हर कोई रील बना रहा है. फिल्म में बॉबी का रोल सिर्फ 15 मिनट का था, जिसका कोई डायलॉग नहीं था. बावजूद इसके बॉबी देओल इस साल के सबसे शानदार विलेन बनकर उभरे.

6/6

अबरार के रूप में बॉबी देओल को मिला खूब प्यार

फैन्स ने बॉबी देओल को फिल्म में उनके खलनायक किरदार अबरार के रूप में बेहद प्यार दिया है और बॉबी देओल ने अक्सर इसके लिए अपना आभार व्यक्त किया है. फिल्म में अपने रोल के बारे में बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिन का काम है और मैं पूरी फिल्म के दौरान वहां नहीं रहूंगा. मुझे यकीन था कि लोग मुझ पर ध्यान देंगे, लेकिन मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि इतना प्यार, सराहना और स्नेह मिलेगा. यह आश्चर्यजनक है.''

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link