सुपरहिट डेब्यू के अगले ही साल कर ली थी इस एक्टर ने शादी, रेस्टोरेंट में हसीन चेहरा देख हो गए थे फिदा

Bobby Deol Tanya Love Story: बॉबी देओल इस वक्त अपने करियर की दूसरी पारी का शानदार सफर खूब इन्जॉय कर रहे हैं. लेकिन अपनी इस रिपोर्ट में हम उनके करियर की नहीं बल्कि तान्या देओल संग उनकी लव स्टोरी की करेंगे.

पूजा चौधरी Dec 06, 2023, 18:20 PM IST
1/6

हर दौर में एक दूसरे को संभाला

बॉबी फैमिली मैन हैं लिहाजा परिवार को काफी अहमियत देते हैं तो वहीं तान्या ने भी बॉबी के हर दौर में उन्हें सपोर्ट किया. एक वक्त ऐसा भी रहा जब बॉबी बैक टू बैक फ्लॉप द रहे थे और कई साल उन्हें घर तक बेरोजगार बैठना पड़ा. लेकिन उस वक्त भी कभी इनके बीच किसी तरह के अनबन की खबरें नहीं आईं.

2/6

बरसात से किया था डेब्यू

1995 वो साल था जो कई मायनों में देओल परिवार के लिए खास रहा. क्योंकि उसी साल बॉबी देओल ने बरसात फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और आते ही वो छा गए. उनकी पहली ही फिल्म को जबरदस्त प्यार मिला. लिहाजा लोगों ने उन्हें दिल और सरआंखों पर बिठा लिया.

3/6

तान्या को देखते ही दे बैठे थे दिल

लेकिन एक्टिंग की जिंदगी असल में बदली 1996 में जब उनकी शादी तान्या आहूजा से हुई जिन्हें वो एक नजर में ही दिल दे बैठे थे. फिल्मों में काम करने वाले बॉबी की लव स्टोरी खुद भी काफी फिल्मी है. डेब्यू के बाद एक रेस्टोरेंट में बैठे बॉबी की नजर तान्या पर पड़ी. तब वो ना तो उन्हें जानते थे और ना ही उनके नाम का उन्हें पता था

4/6

रेस्टोरेंट से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

बस देखा और दिल दे बैठे. कुछ दिनों में जैसे तैसे तान्या का नंबर भी खोज लिया और शुरुआत हुई दोस्ती से. उस वक्त तान्या को बॉबी में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन बातों-मुलाकातों के सिलसिले ने जल्द ही तान्या के दिल में बॉबी के लिए खास जगह बना दी. फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे.

5/6

खास अंदाज में किया था प्रपोज

कहा जाता है कि जब तान्या बॉबी को पसंद करने लगीं तो बॉबी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने की खास तैयारी की थी. उन्हें सरप्राइज देने के लिए वो उन्हें उसी रेस्टोरेंट में ले गए जहां उन्होंने पहली बार तान्या को देखा था. तब रेस्टोरेंट में उन्होंने तान्या को प्रपोज किया और उन्होंने भी हामी भरने में जरा भी देर नहीं की.

6/6

1996 में हुई थी शादी

जल्द ही इस बारे में बॉबी ने घर पर भी बता दिया और चूंकि तान्या फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं थीं लिहाजा धर्मेंद्र ने इस रिश्ते से बिल्कुल भी ऐतराज नहीं जताया और डेब्यू के अगले ही साल यानि 1996 में बॉबी ने दूसरी शादी कर ली और तब से लेकर अब तक 27 साल हो चुके हैं और दोनों आज भी साथ है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link