बेटे के साथ यूं ट्विनिंग करके पहुंचे बॉबी देओल, सनी भी आए नजर, लगा सितारों का मेला
Chikki Panday`s house party: शनिवार रात, 24 फरवरी को एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की हाउस पार्टी में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई. इनमें चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना, बॉबी देओल अपने बेटे आर्यमान, सनी देओल, प्रीति जिंटा, किम शर्मा, अलाया एफ, डीनो मोरिया, पलक तिवारी, अतुल अग्निहोत्री, अनन्या पांडे जैसे कुछ नाम शामिल हैं.
चिक्की पांडे हाउस पार्टी
चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे और उनकी पत्नी डायना पांडे ने शनिवार, 24 फरवरी की रात अपने घर पर एक हाउस पार्टी रखी. इस हाउस पार्टी में चंकी पांडे उनकी पत्नी भावना और बेटी अनन्या पांडे के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं.
बेटे आर्यमान के साथ बॉबी देओल
चिक्की पांडे की हाउस पार्टी में बॉली देओल अपने बेटे आर्यमान के साथ पहुंचे. बॉली देओल ने अपने बेटे आर्यमान का हाथ थामा हुआ था. बॉबी और आर्यमान दोनों पार्टी में ब्लैक एंड व्हाइट की ट्विनिंग करके पहुंचे थे.
सनी देओल
बॉबी देओल के भाई सनी देओल भी इस पार्टी में नजर आए. सनी देओल ने नीले रंग का सूट पहना हुआ था और आंखों पर चश्मे लगाए हुए थे. सनी देओल ने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया.
पत्नी भावना के साथ चंकी पांडे
इस पार्टी में चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना के साथ पहुंचे थे. चंकी पांडे ने बेज कलर की ट्राउजर और प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई थी. वहीं, भावना पांडे ग्रीन कलर की शिमरी ड्रेस में नजर आईं.
डिनो मोरिया के साथ प्रिटी जिंटा
प्रिटी जिंटा पीले रंग का सलवार कमीज पहनकर पहुंची थीं. वहीं, डिनो मोरिया ब्लैक स्वेटशर्ट और सफेद ट्राउजर पहने हुए नजर आए. पीले रंग के सूट में प्रिटी जिंटा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
किम शर्मा, अतुल अग्निहोत्री
चिक्की पांडे की हाउस पार्टी में किम शर्मा और अतुल अग्निहोत्री भी पहुंचे. किम शर्मा सिल्वर कलर का इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनकर पहुंची थीं, जिसमें टॉप के साथ प्लाजो था. वहीं, अतुल अग्निहोत्री कैजुअल लुक में नजर आए.
अनन्या पांडे, पलक तिवारी, अलाया एफ
इस पार्टी में अनन्या पांडे ब्लू जीन्स-व्हाइट टॉप के साथ कैजुअल लुक में पहुंची. वहीं, पलक तिवारी और अलाया एफ इंडो वेस्टर्न लुक में इस पार्टी के लिए पहुंची थीं.
पत्नी डयाना पांडे के साथ चिक्की पांडे
पार्टी के होस्ट चिक्की पांडे ब्लू डेनिम और काले रंग की हाफ स्लीव्स टीशर्ट पहने हुए नजर आए. वहीं, उनकी पत्नी डायना पांडे कलरफुल को-अर्ड सेट पहने हुए नजर आईं.