Holi 2024: इन 7 सितारों को नहीं पसंद होली खेलना, किसी को लगता है डर तो किसी को पानी की बर्बादी
Celebs Not Like TO Play Holi: होली (Holi 2024) का त्योहार कई लोगों के लिए रंग बिरंगे रंगों से लोगों को रंगना होता है तो कई सेलेब्स ऐसे हैं जो इन रंगों से दूर रहना ही पसंद करते हैं. वैसे तो आपने इन सितारों को स्क्रीन पर कई बार रंगों से खेलते देखा होगा लेकिन रियल लाइफ में ये सितारे रंगों से दूर ही रहना पसंद करते हैं. जानिए बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्हें होली में रंग खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
करीना कपूर खान
बेबो को होली खेलना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. हमारी सहयोगी वेब साइट बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक करीना कपूर ने राज कपूर के निधन के बाद से होली नहीं खेली. जिस वक्त राज कपूर का निधन हुआ था करीना महज 6 साल की थीं.
जॉन अब्राहम
फिल्मों में धुआंधार एक्शन करने वाले जॉन अब्राहम को भी होली खेलना बिल्कुल पसंद नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन को ऐसा लगता है कि होली के दिन पानी से खेलना पानी की बर्बादी है और होली के रंग नेचर को नुकसान पहुंचाते हैं.
रणवीर सिंह
खबरों की मानें को रणवीर सिंह भी रंगों से दूर ही रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह को नहीं पसंद जब कोई किसी को रंग लगाता है. इसके साथ ही उन्हें ऐसा लगता है कि रंग नेचर पर बुरा असर डालते हैं.
रणबीर कपूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहा के पापा यानी कि रणबीर कपूर भी रंगों से परहेज करते हैं. बलम पिचकारी गाने की शूटिंग के बाद उन्हें काफी परेशानी भी हुई थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रंग रणबीर की स्किन को सूट नहीं करता है.
श्रुति हासन
श्रुति हासन भी रंगों से दूर रहना पसंद करती हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ऐसा लगता है कि होली पर पानी से खेलना पानी की बर्बादी है और रंग नेचर को भी नुकसान पहुंचाते हैं.
करण जौहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर पहले होली खेलते थे लेकिन एक इंसीडेंट के बाद उन्होंने इसे खेलना बंद कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब करण 10 साल के थे तो किसी ने रंगों के बहाने अंडे फेंक दिए थे जिससे वो काफी डर गए थे. इसी के बाद से उन्होंने रंगों से दूरी बना ली.
तापसी पन्नू
कई फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर धाक जमा चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी रंग से दूर रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पेरेंट्स को होली खेलना पसंद नहीं था जब वो छोटी थी और अब वो पैक्ड शिड्यूल की वजह से रंगों से दूर रहती हैं.