सुजॉय घोष की फिल्म को लेकर शाहिद का रिएक्शन, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर तोड़ी चुप्पी
Advertisement
trendingNow12579984

सुजॉय घोष की फिल्म को लेकर शाहिद का रिएक्शन, सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर तोड़ी चुप्पी

Sujoy Ghosh के शाहरुख खान की फिल्म King से किनारा करने के बाद ऐसी खबरें थी कि वो शाहिद कपूर के साथ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर काम कर सकते हैं, जिसको लेकर हाल ही में सुपरस्टार की टीम की ओर से रिएक्शन आया है और उन्होंने बताया इस खबर में कितनी सच्चाई है. 

सुजॉय घोष और शाहिद कपूर

Shahid Kapoor Sujoy Ghosh Film: शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि फिल्म को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. लेकिन लेटेस्ट खबरों की मानें तो इस फिल्म से सुजॉय का पत्ता साफ हो गया है. एक्टर ने 'किंग' के लिए सिद्धार्थ आनंद से दोबारा कॉन्टेक्ट किया है. ये वहीं सिद्धार्थ आनंद हैं जो इससे पहले शाहरुख की 'पठान' फिल्म को डायरेक्ट किया है. ऐसे में खबरें आ रही थी कि सुजॉय अब शाहिद कपूर के साथ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म पर काम कर सकते हैं, जिसको लेकर शाहिद की टीम की ओर से रिएक्शन आया है. 

पहले भी कर रहे थे प्लान
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद की टीम ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया, 'ये सच नहीं है ऐसा कोई सहयोग नहीं हो रहा'. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले भी शाहिद कपूर और सुजॉय घोष साल 2021 में एक साथ काम करने के लिए किसी प्रोजेक्ट के लिए कोलैबोरेट कर रहे थे. लेकिन शिड्यूल में दिक्कतें आने की वजह से बात नहीं बन पाई थी. ऐसे में एक बार फिर से दोनों के साथ काम करने की चर्चा जोरों पर थी, जिसको शाहिद की टीम की ओर से खारिज कर दिया गया है. 

 

'जो हमेशा मुझ पर नजर रखती है...' अर्जुन कपूर ने छोटी बहन अंशुला के बर्थडे पर उड़ेला प्यार, शेयर की बचपन की फोटो

शाहिद की आने वाली फिल्में

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्मों में पूजा हेगड़े के साथ 'देवा' है. ये फिल्म 2025 में 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहिद 'कमीने' फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ Arjun Ustara फिल्म पाइपलाइन में है. ये फिल्म 6 जनवरी से फ्लोर पर जा सकती है. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news