दिल्ली के करोल बाग का लड़का.. 700 फिल्मों में कर चुका काम; पिता चाहते थे बने दर्जी; लेकिन बेटा बन गया सुपरस्टार विलेन
Guess This Bollywood Top Actor: हिंदी सिनेमा में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और संघर्ष के इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई. हालांकि, कुछ सुपरस्टार्स के फैंस तो ऐसे भी जो उनके संघर्ष और करियर के बारे में ज्यादा जानते भी हैं. आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे ही सुपरस्टार विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने 80 के दशक में की थी, जिन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और आज करोड़ों के मालिक हैं. क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?
बॉलीवुड पर दशकों से कर रहे राज
बॉलीवुड का ऐसा एक्टर जिसे देख कर यह तय करना मुश्किल हो कि वह बेहतरीन कॉमेडियन है या धांसू विलेन. इतना ही नहीं, वो अपने कैरेक्टर को ऐसे प्ले करते हैं जैसे असल जिंदगी. बॉलीवुड में ऐसे टैलेंट का कॉम्बो काफी कम देखने को मिलता है. ऐसा स्टार जो कॉमेडी के साथ इमोशन्स और निगेटिव रोल्स में भी अपनी छाप छोड़ दे, बहुत कम होता है. जिस एक्टर की बात हम कर रहे हैं, उसका सफर भी बेहद दिलचस्प है, जो पिता की नाराजगी से शुरू होकर बॉलीवुड की पॉपुलैरिटी तक पहुंचा.
कौन है ये बॉलीवुड टॉप एक्टर?
आज हम यहां जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने करियर की शुरुआत 1980 में की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं. इस एक्टर की खास बात ये है कि इन्होंने विलेन से लेकर कॉमेडी हर तरह के रोल को बखूबी निभाया और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई. आज वो इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं. उनकी हिट फिल्मों में 'कुर्बानी' और 'रॉकी' जैसी फिल्में शामिल है. हम यहां दिल्ली में जन्में शक्ति कपूर की बात कर रहे हैं.
पति चाहते थे बेटा बने दर्जी
शक्ति कपूर का जन्म 3 सितंबर, 1952 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था, जो करोल बाग में रहते थे. उनके पिता एक दर्जी थे और वो चाहते थे कि उनका बेटा भी दर्जी बने, लेकिन शक्ति कपूर कभी दर्जी नहीं बनाना चाहते थे उसके सपने काफी बड़े थे और उन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए वे मुंबई आए, जहां उनको थोड़ा संघर्ष तो करना पड़ा, लेकिन उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया, जिसके वो सपने देखा करते थे. शक्ति कपूर ने विलेन से करे कॉमेडी हर तरह के रोल प्ले किए हैं.
700 फिल्मों में कर चुका काम
दिल्ली के करोल बाग से मुंबई में अपने सपने लेकर आए शक्ति कपूर ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लिया और यहां पढ़ाई के दौरान ही उन्हें अपनी पहली फिल्म मिल गई. साल 1975 में उन्होंने पहली फिल्म साइन की और ये खुशखबरी अपने घरवालों को दी. इसके बाद शक्ति कपूर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने लगातार मेहनत की और एक के बाद एक फिल्में करते गए. उन्होंने अपने करियर में 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमे आधे से ज्यादा सफर रही हैं.
शक्ति कपूर की पर्सनल लाइफ
वहीं, अगर शक्ति कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की, जो मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन हैं. दोनों की पहली मुलाकात 1980 में फिल्म 'किस्मत' की शूटिंग के दौरान हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे बेटी श्रद्धा कपूर, जो आज बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका बेटा सिद्धांत कपूर, जो एक डीजे होने के साथ-साथ सहायक निर्देशक और अभिनेता भी हैं. ये परिवार बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है.