4 दिन में ही निकला वरुण धवन की 180 करोड़ की `बेबी जॉन` का दम, 24वें दिन भी झुकने का नाम नहीं ले रही `पुष्पा 2`

Box Office Collection: 2024 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं. लेकिन उनमें से दो फिल्मों के बीच इस वक्त जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिनमें से एक रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं तो दूसरी को सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं. जी हां, हम यहां अल्लू अर्जुन की `पुष्पा 2` और वरुण धवन की `बेबी जॉन` के बारे में बात कर रहे हैं. चलिए जानते हैं दोनों फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल कैसा है?

वंदना सैनी Dec 29, 2024, 18:18 PM IST
1/5

बॉक्स ऑफिस पर हो रही जंग

वैसे तो इस समय बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के साथ वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' के अलावा 'मुफासा: द लॉयन किंग' और विजय सेतुपति की फिल्म 'विदुथलाई-पार्ट 2' जैसे फिल्में लगी हुई हैं, जिनके बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल रहा है. लेकिन ज्यादातर लोगों का ध्यान दो बड़ी फिल्मों पर है 'बेबी जॉन' और 'पुष्पा 2'. ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे टकरा रही हैं, जिनमें से 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन और 'बेबी जॉन' को 4 दिन हो चुके हैं. 

2/5

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2

सबसे पहले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की बात कर लेते हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में धड़ाधड़ नोट छापे जा रही है. हालांकि, फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई है, बावजूद इसके फिल्म की कमाई पर इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म ने अपने 24वें दिन ही शानदार कमाई की.  

3/5

पुष्पा 2: द रूल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'पुष्पा 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 24 दिन बाद भी इसकी कमाई में कोई खास कमी देखने को नहीं मिली. 'पुष्पा 2' ने अब तक भारत में 1141.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है. 24वें दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की. पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1700 करोड़ कमाए लिए हैं.

4/5

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन

'बेबी जॉन' में वरुण धवन ने आईपीएस अधिकारी सत्य वर्मा का किरदार निभाया है. ये फिल्म 2016 में आई एटली की तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जिसमें विजय और समांथा रुथ प्रभु नजर आए थे. उस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. 'बेबी जॉन' को Kalees ने डायरेक्ट किया है और एटली ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई जगहों पर इसके खराब परफॉर्मेंस की वजह से इसको दूसरी फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है. 

5/5

बेबी जॉन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन करीब 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं. अगर इस कलेक्शन को मानें, तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 23.90 करोड़ रुपये हो चुका है. पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद कमाई में भारी गिरावट देखी गई. दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे दिन का कलेक्शन 3.65 करोड़ रुपये रहा. इस फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link