‘पुष्पा 2’ ने नहीं, इस फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में तोड़ा ‘दंगल’ का रिकॉर्ड, ‘बेबी जॉन’ और ‘मार्को’ को भी दी धोबी पछाड़
Box Office Collection: साल 2024 खत्म होने के पहले ही फिल्मों की बाढ़ आ गई, साल के आखिरी महीने में कई सारी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा: द लायन किंग’, ‘मार्को’, ‘विदुथलाई 2’, ‘बेबी जॉन’, ‘वनवास’, UI का नाम शामिल है. जिसमें से 5 दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. लेकिन हाल ही में एक फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ के साथ-साथ दिसंबर में रिलीज हुई बाकी फिल्मों को भी जबरदस्त धोबी पछाड़ देते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिनको ‘पुष्पा 2’ भी नहीं तोड़ पाई.
इस फिल्म ने रचा इतिहास
साल के आखिरी महीने में कई सारी धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें ‘पुष्पा 2’, ‘मुफासा: द लायन किंग’, ‘मार्को’, ‘विदुथलाई 2’, ‘बेबी जॉन’, ‘वनवास’, UI का नाम शामिल है. जिसमें से अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ‘बाहुबली 2’ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन कांटे की टक्कर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ, जिसका रिकॉर्ड इस फिल्म ने तोड़ दिया और सभी को हैरान कर दिया.
‘पुष्पा 2: द रूल छोड़ रही छाप
पहले बात साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कर लेते हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार शानदार प्रदर्शन के साथ कमाई करती जा रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. हालांकि, फिल्म अभी भी लगातार अपनी छाप छोड़ रही है, लेकिन चौथे सोमवार को इसकी कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली. 26वें दिन फिल्म का कलेक्शन अब तक का सबसे कम था. मेकर्स ने बताया है कि फिल्म ने 25 दिनों में दुनिया भर में 1750 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
11वें दिन ‘मुफासा ने तोड़ा ‘दंगल का रिकॉर्ड
हम यहां शाहरुख खान की डबड़ और वॉल्ट डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ की बात कर रहे हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. इस फिल्म ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई कर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ को भी पीछे छोड़कर दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 2800 करोड़ का शानदार कलेक्शन पार कर लिया है. ‘दंगल’ ने वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ रुपए कमाए थे, जिसका रिकॉर्ड 11वें दिन ‘मुफासा’ ने तोड़ दिया है. 11वें दिन फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपए कमाए, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन से हुई है.
बेबी जॉन और मार्को का कलेक्शन
क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के बावजूद वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की. इस फिल्म ने छठे दिन 1.85 करोड़ रुपए कमाए और अब तक इसकी कुल कमाई 30.50 करोड़ रुपए ही हुई है. दूसरी फिल्मों की बात करें, तो ज्यादातर फिल्मों ने ठीक-ठाक कमाई की है. फिलहाल, ‘मुफासा’ के अलावा जिस फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं वो है मलयालम फिल्म ‘मार्को’. ये एक एक्शन फिल्म है, जिसने अब तक 37.35 करोड़ रुपए कमाए हैं और 11वें दिन 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
विदुथलाई 2 और वनवास का कलेक्शन
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’ भी दिसंबर में रिलीज हुई थी, लेकिन शुरुआत में अच्छी कमाई करने के बाद ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई. अब तक इस फिल्म ने सिर्फ 36.32 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें 11वें दिन 52 लाख रुपए ही मिले हैं. इसी बीच कन्नड़ की साइंस फिक्शन फिल्म ‘UI’ रिलीज हुई, जिसने 11वें दिन 65 लाख रुपए कमाए और अब इसका कुल कलेक्शन 30.10 करोड़ रुपए हो चुका है. वहीं, नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ रिलीज के बाद मुश्किलों का सामना कर रही है. इसने 11वें दिन सिर्फ 11 लाख रुपए का कलेक्शन किया.