हिंदुस्तानी रंग में ढली BTS जे-होप की बहन जीवू, सिंपल सूट और झुमके पहने बिखेरा जलवा; लुक देख हार बैठेंगे दिल

BTS J-Hope Sister Jiwoo Indian Look: सोशल मीडिया पर इस वक्त कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनको यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं और इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं कि इंडियन कल्चर कोरिया जैसे देशों में भी काफी ट्रेंड करता है. जी हां, दरअसल, हाल ही में BTS के ज-होप (जंग होसेक) की बड़ी बहन जंग जीवू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो सिपंल सलवार सूट और झुमके पहले अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं.

वंदना सैनी Dec 16, 2024, 13:23 PM IST
1/5

BTS जे-होप की बहन जीवू ने शेयर की फोटोज

15 दिसंबर, 2024 को बीटीएस के जंग होसोक की बड़ी बहन जंग जीवू ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय सलवार सूट में अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखकर उनके फॉलोअर्स हैरान रह गए. जीवू ने बताया कि वे अपनी स्किनकेयर ब्रांड 'नीफ नीफ' को प्रमोट करने के लिए दिल्ली आई थीं. उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनकी सांस्कृतिक सराहना की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. साथ ही फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. 

2/5

हिंदुस्तानी रंग में ढली जीवू

तस्वीरों में जीवू एक शानदार ऑफ-व्हाइट फ्लोरल सलवार कमीज पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल ज्वेलरी के तौर पर कानों में मैचिंग झुमके कैरी कर रखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाथ में एक प्यारा सा कड़ा और स्टाइलिश जुती से अपने इस लुक को कंप्लीट कर रखा है. जीवू के इस लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी खूब सारी तारीफ कर रहे हैं. 

3/5

बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर हैं जीवू

जंग जीवू एक फेमस दक्षिण कोरियाई बिजनेसवुमन और इंफ्लुएंसर हैं. वे अपनी फैशन ब्रांड AJ Look और आईवियर कंपनी Fun the Mental की CEO हैं. इसके अलावा, वे एक लाइफस्टाइल कंटेंट क्रिएटर भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 10.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जीवू एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिसमें वे अपनी जिंदगी, फैशन, व्लॉग्स और बहुत कुछ शेयर करती हैं. जीवू के भारतीय लुक ने उनके फैंस को काफी इंप्रेस कर दिया है और उनके दीवाने हुए जा रहे हैं. 

4/5

जीवू के लुक पर फिदा हुए फैंस

जीवू की इस इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है. एक फैन ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वे इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं'. जबकि दूसरों ने उनकी भारतीय संस्कृति के लिए झुकाव की तारीफ की. उनकी सलवार सूट में तस्वीरें देखकर लोगों ने उनकी सुंदरता की तारीफ की जा रही है. उनका सीधा-साधा लुक लोगों को बहुत पसंद आया. कुछ फैंस ने ये भी कहा कि वे चाहते हैं कि BTS के सदस्य भी भारतीय कुर्ता पहनें. 

5/5

दोनों भाई बहन अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं

इसके अलावा एक फैन ने मजाक में कमेंट करते हुए लिखा, 'कल्पना करें अगर होबी कुर्ता पहनें, तो वे रक्षाबंधन मनाते हुए नजर आएंगे'. बता दें, जीवू AJ Look, MEJIWOO, और Fun the Mental जैसी कंपनियों की CEO हैं और नीफ नीफ की संस्थापक भी हैं. उनके भाई ज-होप, जो हाल ही में सैन्य सेवा से रिटायर हुए थे, अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. दोनों भाई-बहन की अच्छा फैन फॉलोइंग हैं. फैंस दोनों को ही खूब पसंद करते हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link