Budget 2024: EV से लेकर Income Tax तक, इस बार म‍िड‍िल क्‍लास को सरकार से ये 10 बड़ी उम्‍मीदें

India Budget 2024: मोदी 3.0 सरकार का इस बार पहला बजट है. लोकसभा चुनाव में एनडीए को झटका लगने के बाद इस बार म‍िड‍िल क्‍लास को सरकार से ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. आइए जानते हैं उन उम्‍मीदों के बारे में जो म‍िड‍िल क्‍लास व‍ित्‍त मंत्री से लगा रहा है.

क्रियांशु सारस्वत Tue, 23 Jul 2024-10:37 am,
1/10

म‍िड‍िल क्‍लास और सैलरीड क्‍लास की मांग है क‍ि 80सी में छूट की सीमा बढ़ाकर डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपये की जाए.

2/10

आयुष्‍मान भारत का कवर अभी 5 लाख है, ज‍िसे बढ़ाकर बजट में 7 लाख रुपये तक क‍िया जा सकता है.

3/10

ईवी को बढ़ावा देने के ल‍िए इस पर सब्‍स‍िडी बढ़ाई जा सकती है. अभी कार पर 3 लाख और टू-व्‍हीलर पर 15 हजार की छूट है. इसे बढ़ाया जा सकता है.

4/10

क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की सालाना राश‍ि को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये क‍िये जाने की उम्‍मीद है.

 

5/10

एफडी पर ब्‍याज की छूट को बढ़ाकर ढाई गुना क‍िया जाए. अभी 10 हजार तक का ब्‍याज कर मुक्‍त है. ज‍िसे बढ़ाकर 25 हजार तक करने की मांग है.

6/10

80डी के तहत हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के प्रीम‍ियम पर म‍िलने वाली छूट सीमा को बढ़ाने का ऐलान भी संभव है. अभी यह 25 हजार है ज‍िसे बढ़ाकर 50 हजार तक क‍िया जा सकता है.

7/10

होम लोन के ब्‍याज पर म‍िलने वाली छूट को बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की मांग है. अभी यह छूट 2 लाख तक है.

 

8/10

महिलाओं के ल‍िए भी बजट में बड़ा ऐलान संभव है. लखपत‍ि दीदी, ड्रोन दीदी के साथ ही हेल्‍थ व आय के दायरे में छूट बढ़ सकती है.

9/10

कैप‍िटल गेन टैक्‍स का स्‍लैब 10, 15 और 20 प्रत‍िशत का है. इसमें बदलाव करके एक ही दर की जा सकती है.

10/10

एफडी पर ब्‍याज की छूट को बढ़ाकर ढाई गुना क‍िया जाए. अभी 10 हजार तक का ब्‍याज कर मुक्‍त है. ज‍िसे बढ़ाकर 25 हजार तक करने की मांग है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link