Car Sales in September: अभी से द‍िखा फेस्टिव सीजन का असर, धड़ाधड़ हो रही कारों की ब‍िक्री; सितंबर में बना रिकॉर्ड

Maruti Suzuki Sales: फेस्‍ट‍िव सीजन शुरू होने का असर बाजार में द‍िखने लगा है. देश में वाहन निर्माताओं ने त्योहारी सीजन में मजबूत मांग को पूरा करने के लिए डीलर्स को स्टॉक भेज दिया. इससे यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. ऑटो इंडस्‍ट्री में स‍ितंबर महीने में कुल 3,63,733 व्‍हीकल की बिक्री हुई, जो किसी भी महीने में अभी तक का सर्वाधिक है. इससे पहले सर्वाधिक आंकड़ा अगस्त, 2023 में रहा था, जब 3,60,700 वाहनों की बिक्री हुई थी.

क्रियांशु सारस्वत Mon, 02 Oct 2023-10:08 am,
1/7

मारुति सुजुकी, हुंदई और टोयोटा ने सितंबर, 2023 में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की. मौजूदा त्योहारी सीजन के कारण मजबूत मांग को पूरा करने के लिए विक्रेताओं को आपूर्ति बढ़ा दी. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 1,81,343 इकाई रही. यह उसका एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने सितंबर, 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी.

2/7

हुंदई मोटर इंडिया की सितंबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने बताया कि यह उसकी सबसे ज्‍यादा मासिक बिक्री है. कंपनी की घरेलू बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 54,241 यून‍िट हो गई, जो सितंबर 2022 में 49,700 यून‍िट थी.

 

3/7

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 82,023 यून‍िट रही. पिछले साल सितंबर में यह 80,633 इकाई थी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की यात्री वाहन सेग्‍मेंट में घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,809 इकाई रही. सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 47,654 यून‍िट पर था.

4/7

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की सितंबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्‍मेंट में बिक्री अभी तक की सबसे ज्‍यादा रही. कंपनी ने इस सेग्‍मेंट में 20 प्रतिशत के इजाफे के साथ 41,267 वाहनों की बिक्री की. सितंबर, 2022 में यह आंकड़ा 34,262 इकाई थी. एमएंडएम की पिछले महीने कारों और वैन की बिक्री शून्य थी, हालांकि, सितंबर, 2022 में उसने इस कैटेगरी में 246 वाहन बेचे थे.

5/7

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. पिछले साल सितंबर में कंपनी ने डीलर्स के पास 15,378 वाहन भेजे थे. टोयोटा ने कहा कि सितंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 22,168 यून‍िट की रही.

 

6/7

एमजी मोटर इंडिया की र‍िटेल सेल सितंबर में एनुअल बेस पर 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 यून‍िट रही. एमजी मोटर ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्‍ट्र‍िक वाहनों का हिस्सा करीब 25 प्रतिशत रहा है. कंपनी ने कहा कि उसके जेएस ईवी और ब्लैक स्टॉर्म दोनों मॉडलों को ग्राहकों से पॉज‍िट‍िव र‍िस्‍पांस म‍िला है.

 

7/7

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,861 वाहनों की बिक्री की.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link