Scorpio नहीं, बिक्री के मामले में यह सस्ती SUV है महिंद्रा की Big Daddy! धनाधन हो रही सेल
Mahindra Scorpio कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है लेकिन कंपनी की एक सस्ती एसयूवी बिक्री के मामले में स्कॉर्पियो से भी आगे है. यहां हम आपको महिंद्रा की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं.
Mahindra Best Selling SUV: जुलाई 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री में मारुति सुजुकी पहले पायदान पर बनी हुई है. दूसरे नंबर पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स मौजूद हैं. वहीं, महिंद्रा लंबे समय से चौथे पायदान पर है. Mahindra Scorpio कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है लेकिन कंपनी की एक सस्ती एसयूवी बिक्री के मामले में स्कॉर्पियो से भी आगे है. यहां हम आपको महिंद्रा की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बता रहे हैं.
महिंद्रा बोलेरो
बोलेरो महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसकी बिक्री में पिछले महीने 10% की वृद्धि हुई है. बोलेरो की जून महीने में 8,686 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक साल पहले जून में इसकी 7884 यूनिट्स बिकी थीं.
महिंद्रा बोलेरो दो मॉडल्स- Bolero और Bolero Neo में आती है. महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि बोलेरो नियो की कीमत 9.63 लाख रुपये से शुरू होती है.
स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो महिंद्रा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसकी बिक्री में पिछले महीने 109% की वृद्धि हुई है. स्कॉर्पियो की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एसयूवी अपनी स्पोर्टी डिजाइन, शानदार इंटीरियर और शक्तिशाली इंजन के लिए जानी जाती है.
एक्सयूवी700
एक्सयूवी700 महिंद्रा की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. इसकी बिक्री में पिछले महीने 10% की कमी आई है. एक्सयूवी700 की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यह एसयूवी अपनी आधुनिक डिजाइन, आरामदायक सवारी और कई फीचर्स के लिए जानी जाती है.