CBSE 12th Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 12वीं की डेट शीट की जारी, ये रही तमाम जरूरी डिटेल्स
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2024 की डेट शीट जारी कर दी है. यह टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर उपलब्ध है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.
बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी.
पिछले साल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या
वहीं, बात करें पिछले साल की तो 2023 में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 16,96,770 थी. सीबीएसई बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 के लिए परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 16,96,770 छात्रों में से 16,60,511 उपस्थित हुए थे. इनमें से 14,50,174 ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा पास की थी.
छात्राएं थीं आगे
बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. छात्राएं छात्रों से आगे थीं. छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से 6 फीसदी बेहतर था. लड़कों का रिजल्ट जहां 84.67 प्रतिशत रहा, वहीं लड़कियों का रिजल्ट 90.68 प्रतिशत था.
डेटशीट डाउनलोड करने के स्टेप्स
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं. इसके बाद लेटेस्ट सीबीएसई अनुभाग पर जाएं. अब बारहवीं कक्षा की डेट शीट अनुभाग खोलें यहां डेट शीट चेक करें और इसके डाउनलोड करके रख लें.
डायरेक्ट लिंक
सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइम टेबल यहां चेक कर सकते हैं. डेट शीट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Class_XII_datesheet_2024.pdf