Lok Sabha Result: भोजपुरी के 2 सुपरस्टार हारे तो 3 बंगाली एक्ट्रेस ने गाड़ा झंडा, जानें लोकसभा चुनाव में सेलेब्स का रिपोर्ट कार्ड

Lok Sabha Elections 2024 Celebs Seats Result: लोकसभा चुनाव 2-24 के नतीजे सामने आ चुके हैं. जहां बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा जगत के स्टार्स का रिपोर्ट-कार्ड पता चल गया है. चलिए बताते हैं कंगना रनौत, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक का लोकसभा चुनाव 2024 का रिपोर्ट कार्ड. कौन जीता- कौन हारा.

वर्षा Wed, 05 Jun 2024-12:17 pm,
1/11

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट: कौन से सेलेब्स हारे और कौन जीता

लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट बेहद दिलचस्प रहा. जहां एक बार फिर NDA बहुमत में है तो दूसरी ओर इंडी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ बीजेपी को चिंता में डाल दिया. 10 साल में पहली बार बीजेपी को गठबंधन के भरोसे सरकार चलानी पड़ेगी. वहीं, इंडी गठबंधन ने 233 सीटों का आंकड़ा लाकर भाजपा को 440 वॉल्ट का झटका दिया है. खैर अब बात होगी फिल्म सितारों की हाई-प्रोफाइल सीट्स की. जहां बॉलीवुड हीरोइनों ने भारी मतों से जीत दर्ज की तो वहीं भोजपुरी सुपरस्टार्स को बड़ा झटका लगा. चलिए बताते हैं कंगना रनौत, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, मनोज तिवारी, पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक का लोकसभा चुनाव 2024 का रिपोर्ट कार्ड. कौन जीता- कौन हारा. 

 

2/11

मंडी से कंगना रनौत जीती, वोट अंतर जानिए

भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव 2024 में डेब्यू किया. उनकी एंट्री न केवल धमाकेदार बल्कि धुआंधार रही. क्योंकि मंडी की लोकसभा सीट से उन्होंने कांग्रेस के राज परिवार से आने वाले विक्रामादित्य सिंह को 74 हजार वोटों के साथ हरा दिया. जीत के बाद कंगना रनौत ने मंडीवासियों को धन्यवाद दिया और इसे पीएम के विश्वास की जीत बताया.

3/11

मेरठ सीट से अरुण गोविल ने गाड़ा झंडा, जानें किसे हराया

टीवी के राम के रूप में घर घर में फेमस हुए अरुण गोविल ने भी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत दर्ज की है. वह उत्तर प्रदेश के मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा को 10585 वोटों से हराया है.

4/11

हेमा मालिनी ने बचाई मथुरा सीट

हेमा मालिनी ने चुनावी रण में हैट्रिक लगाई है. मथुरा लोकसभा चुनाव रिजल्ट में उन्होंने  2 लाख 92 हजार वोटों से कांग्रेस के मुकेश ढांगर को हराया है.

5/11

कन्हैया कुमार पर भारी पड़े मनोज तिवारी, जानें कैसा रहा हाल

दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट पर बीजेपी के प्रत्याक्षी और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी आगे चल रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को कड़ी टक्कर दी है. 1 लाख 37 हजार वोटों से मनोज तिवारी ने इस चुनाव में आगे चल रहे हैं. लगभग उनकी जीत तय हो गई है.

6/11

भाजपा के रवि किशन भी जीते, जानें किसे दी मात

भोजपुरी स्टार और भाजपा प्रत्याक्षी रवि किशन ने गोरखपुर सीट से जीत दर्ज की है. एक्टर ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से समाजवादी पार्टी से काजल निषाद को हराया है.

7/11

निरहुआ को मिली करारी हार

भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को लोकसभा चुनाव 2024 में करारी हार मिली है. उन्हें समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने 1 लाख 61 हजार वोटों से हराया है.

8/11

इतना विवाद और फिर भी हार गए पवन सिंह

निर्दलीय पार्टी से भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ा. बिहार की काराकाट सीट से वह हार गए. राजा राम सिंह ने उन्हें 1 लाख से ज्यादा सीटों से हराया. मालूम हो, जब सीट का ऐलान हो रहा था तब पवन सिंह को लेकर काफी विवाद हुआ था. 

9/11

सोनाक्षी सिन्हा के पापा जीते, शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी कैंडिडेट को हराया

Asansol Lok Sabha Election Results 2024 में एक्टर से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा नेबीजेपी के एसएस अहलूवालिया को 59,564 वोटों से हराया है.

10/11

ममता बनर्जी ने 3 एक्ट्रेस को उतारा और तीनों ने मारी बाजी

लोकसभा चुनाव 2024 में ममता बनर्जी को तीन एक्ट्रेस रचना बनर्जी, सयानी घोष और जून मालिया को तृणमूल कांग्रेस की सीट से चुनावी मैदान में उतारा. सयानी घोष जादवपुर सीट से और जून मालिया मेदिनीपुर सीट से चुनाव जीत चुकी हैं. तो वहीं रचना बनर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली सीट से 76 हजार वोटों से जीत गई हैं.

11/11

जनसेना पार्टी के पवन कल्याण ने बड़ी जीत दर्ज की

लोकसभा चुनाव के बीच आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Election Result 2024) के नतीजे आए. जहां साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के पवन कल्याण ने बड़ी जीत दर्ज की. खास बात ये थी कि पवन कल्याण की पार्टी राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link