रकुल-जैकी की शादी के लिए गोवा पहुंचे कृति-पुलकित समेत ये सितारे, तो हसबैंड के साथ स्पॉट हुईं सोनम कपूर, देखें फोटोज
Celebs Photos: बॉलीवुड के ढेर सारे सितारे रोजाना एयरपोर्ट पर नजर आते हैं. आज भी ढेर सारे सितारों को एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान सभी का लुक बहुत खूबसूरत दिखाई दिया. वरुण धवन और नताशा दलाल से लेकर कृति-पुलकित तक, कई सारे सितारे रकुल और जैकी की शादी के लिए गोवा एयरपोर्ट पर नजर आए. भूमि पेडनेकर को भी इस दौरान देखा गया. वहीं, सोनम कूपर अपने हसबैंड के साथ एयरपोर्ट पर जाती हुई स्पॉट हुई. हमेशा की तरह आज भी सोनम का स्टाइल गेम बहुत कमाल का नजर आया. देखें सभी सितारों की दिल खुश कर देने वाली फोटो.
कृति-पुलकित एक साथ आए नजर
कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट को एक साथ गोवा एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान दोनों का ही लुक बहुत अच्छा लग रहा है. कृति ने सिंपल ड्रेस के साथ एक लोंग कार्डिगन पहना है. वहीं, पुलकित बहुत डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि रकुल और जैकी के साथ-साथ कृति और पुलकित भी जल्द ही शादी करने वाले हैं.
सोनम कपूर और आनंद आहूजा
सोनम कपूर और आनंद अहूजा को भी आज एक साथ देखा गया. दोनों ही अपने स्टाइल से हर बार फैंस का दिल जीत लेते हैं और आज भी कुछ ऐसा ही दिखा. सोनम कोट और पैंट पहनी नजर आईं. वहीं, आनंद ट्राउजर के साथ मैचिंग जैकेट पहने नजर आए. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए.
अमीषा पटेल ने ढाया कहर
अमीषा पटेल आज भी अपने लुक से सभी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देती हैं. एयपोर्ट पर वो पूरे ब्लैक लुक में नजर आईं. इसके साथ वो हाथों में रेड कलर का बैग कैरी करी दिखीं. रेड कलर की लिपस्टिक उनके पूरे लुक में जान डाल रही है.
वरुण और नताशा
वरुण धवन और नताशा दलाल प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर करने के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. कपल भी रकुल और जैकी की शादी के लिए गोवा पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर दोनों बहुत क्यूट नजर आए. अभिनेता अपनी वाइफ का हाथ थामे दिखे.
भूमि पेडनेकर
भूमि भी अपनी बहन के साथ जैकी और रकुल की शादी के लिए पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस इस दौरान सिंपल लुक में नजर आईं. वर्क फ्रंट की बात करें तो भूमि साल 2024 में बैक टू बैट अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
अर्जुन कानूनगो
ढेर सारे हिट गानों को अपनी आवाज देने वाले अर्जुन कानूनगो भी एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान उनका लुक सिंपल था, फिर भी सिंगर बहुत डैशिंग नजर आ रहे हैं.
जैस्मिन भसीन
इन सभी सितारों के साथ-साथ जैस्मिन भसीन को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान वो क्लासी लुक में नजर आईं और पैपराजी के सामने उन्होंने जमकर पोज दिए. जैस्मिन भसीन के स्टाइल को फैंस बहुत पसंद करते हैं.