ये 7 बातें बताती हैं कि आपके पार्टनर को नहीं अब आपमें कोई दिलचस्पी

Relationship Tips: दो लोग आपसी सहमत‍ि से एक दूसरे के साथ चलने का फैसला लेते हैं और इस सफर में चलते हुए कई बार वो मोड़ भी आता है, जब उनमें से एक को दूसरे में द‍िलचस्‍पी खत्‍म हो जाती है. अगर आपको लगता है क‍ि आपके साथी का इंटरेस्‍ट आपमें कम हो गया है तो आप उनकी इन आदतों पर गौर करें. अगर आपको उनमें ये बातें द‍िखें तो समझ लें क‍ि आपके पार्टनर को आप में द‍िलचस्‍पी नहीं रही अब.

वन्‍दना भारती Sun, 22 Sep 2024-4:41 pm,
1/7

बात करने के लि‍ए कोई बात ही न हो

क‍िसी भी र‍िश्‍ते को मजबूत बनाने के ल‍िए कम्‍युन‍िकेशन यानी बातचीत सबसे जरूरी फैक्‍टर है. लेक‍िन अगर आपका पार्टनर आपके बात का छोटा जवाब देने लगे. स‍िर्फ जरूरी बात ही कहे, इमोशनल और मीन‍िंंगफुल बातों से दूर रहना पसंद करने लगे, यहां तक क‍ि मैसेज करने पर भी वो देर से जवाब दे या स‍िर्फ हां या ना में जवाब देने लगे तो समझ लें क‍ि उसका इंटरेट आप में कम हो गया है. वो आप में अपनी द‍िलचस्‍पी खो रहा है.  

 

2/7

शारीर‍िक रूप से भी दूरी बनाने लगे

जब आप प्‍यार में होते हैं, तो आपका पूरा जेस्‍चर उस आदमी के आसपास आते ही बदल जाता है. आप अपने स्‍पर्श, आंखों और बॉडी लैंग्‍वेज से अपने पार्टनर को ये एहसास कराते हैं क‍ि आप उन्‍हें क‍ितना पसंद करते हैं. जैसे क‍ि गले लगाना, आई कॉन्‍टैक्‍ट, हाथ पकड़ना एक दूसरे को देखकर स्‍माइल करना आद‍ि. लेक‍िन जब आपका साथी ये सब करना बंद कर दे और आपसे दूरी बनाने लगे. आपको ऐसा लगने लगे क‍ि आप जैसा प्‍यार उसे दे रहे हैं, वैसा वो नहीं दे रहा या दे रही, तो समझ लें क‍ि आपके पार्टनर की द‍िलचस्‍पी आप में खोने लगी है. 

3/7

एक साथ वक्‍त ना गुजारे

पहले की तरह आपका साथी आपके साथ अब वक्‍त नहीं गुजारता. जैसे क‍ि अक्‍सर प्‍लान कैंसल कर देता है, दूसरों के साथ प्‍लान बना लेता है... ये सारी बातें इस तरफ इशारा करती हैं क‍ि अब वो बात नहीं. आप दोनों का कनेक्‍शन अब बहुत कमजोर हो गया है. ये बताता है क‍ि उनके ल‍िए अब ये र‍िश्‍ता कोई मायने नहीं रखता है.  

 

4/7

भावनात्‍मक बातें बंद हो जाएं

जब आपका पार्टनर अपने इमोशन, अपनी सोच या हर द‍िन का एक्‍सपीर‍िएंस बताना बंद कर दे. आप जब कोई बात उनसे शेयर करते हैं तो उसमें वो ज्‍यादा द‍िलचस्‍पी नहीं द‍िखाते हैं. ये सारी बातें इसी तरफ इशारा करती हैं क‍ि आपका पार्टनर अब आपमें ज्‍यादा इंटरेस्‍टेड नहीं रहा.  

5/7

बात बात पर चिढने लगे

अगर आपका साथी बात-बात पर च‍िढने लगे और नाराज हो जाए, तो ये अलार्म‍िंग है. आपसे होने वाली इर‍िटेशन की वजह से वह आपकी बात या साथ दोनों में से क‍िसी को एंज्‍वाय नहीं करता. पहले की तरह अब उनमें पेशेंस नहीं रह गया हो. उनके बीहेव‍ियर में आया ये बदलाव ये बताता है क‍ि आप में उनकी द‍िलचस्‍पी अब खत्‍म है.   

6/7

झगडे सुलझाने की कोश‍िश भी ना करें

र‍िलेशनश‍िप में अक्‍सर बहस या गलतफहम‍ियां हो जाती हैं, लेक‍िन जब दोनों एक दूसरे को चाहते हैं, तो उसे सुलझाने के ल‍िए बराबर प्रयास भी करते हैं. लेक‍िन आपके पार्टनर ने अब ऐसा करना बंद कर द‍िया है और र‍िश्‍ते में वो कोई एफर्ट नहीं डाल रहा है और आपको लग रहा है जैसे स‍िर्फ आप ही र‍िश्‍ते को खींच रहे हैं तो ये मान लें क‍ि वो आपसे बहुत दूर जा चुके हैं.  

7/7

भव‍िष्‍य की कोई योजना न बनाए

एक र‍िश्‍ते में जब दो लोग आते हैं तो वो एक साथ कई सपने देखते हैं. र‍िश्‍ते में धीरे-धीरे आगे बढते हुए वो आने वाले भव‍िष्‍य की कई योजनाएं बनाते हैं. एक साथ बैठकर अपने सपनों के बारे में बात करते हैं. लेक‍िन जब आपका पार्टनर आपके साथ फ्यूचर की बातें करने में अनकंफर्टेबल होने लगे और वो टालमटोल करने लगे, तो समझ लें क‍ि अब आपमें उसकी द‍िलचस्‍पी नहीं है और ना ही वो आगे आपके साथ इस र‍िश्‍ते में आगे बढना चाहता है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link