Chandra Grahan 2024: चांद पर वो छाया देखी आपने? चंद्रग्रहण की दुनियाभर से आई 10 बेहतरीन तस्वीरें

Chandra Grahan 2024 Pics: साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण बुधवार (18 सितंबर) को लगा और दुनियाभर के कई देशों में इस चंद्रग्रहण का अद्भूत नजारा देखा गया. यह चंद्रग्रहण भारत में नजर नहीं आया, लेकिन दुनियाभर से ग्रहण के बाद चांद की बेहतरीन तस्वीरें (Lunar Eclipse Pics) सामने आई हैं, जिनमें अद्भूत नजारा दिख रहा है. तो चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं दुनियाभर में चंद्रग्रहण किस तरह दिखाई दिया.

सुमित राय Wed, 18 Sep 2024-11:28 am,
1/10

कब से कब तक ग्रहण

चंद्रग्रहण 18 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार, सुबह 6 बजकर 11 मिनट से शुरू होर 10 बजकर 17 मिनट तक रहा. आंशिक चंद्र ग्रहण सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर लगा और 8 बजकर 14 मिनट पर चंद्रग्रहण अपने चरम पर था.

2/10

भारत में नहीं दिखा ग्रहण

यह चंद्रग्रहण भारत में देखने को नहीं मिला. जिस समय चंद्रग्रहण लगा, उस समय भारत में सुबह हो रही थी.

3/10

किन देशों में दिखा ग्रहण

चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप के देशों में देखने को मिला. इसके अलावा यह ग्रहण हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका की कुछ जगहों पर भी देखा गया.

4/10

सुपरमून और चंद्रग्रहण दोनों साथ

इस बार चंद्रग्रहण और सुपरमून एक साथ नजर आया. पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करता चंद्रमा जब पृथ्वी के सबसे करीब होता है तो यह बड़ा और अधिक चमकदार दिखता है, इसे सुपरमून कहते हैं.

5/10

क्यों लगता है चंद्रग्रहण

जब चांद और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है तो उसकी छाया चंद्रमा पर पड़ती है और ऐसी स्थिति में चंद्र ग्रहण लगता है.

6/10

कितने तरह का ग्रहण

चंद्रग्रहण में 3 तरह की स्थितियां होती हैं. यह आंशिक चंद्रग्रहण, पूर्ण चंद्रग्रहण और उपछाया ग्रहण होता है. आंशिक ग्रहण में पृथ्वी की छाया चंद्रमा के एक हिस्से पर पड़ती है. इस दौरान चांद पर लाल रंग की छाया रहती है.

7/10

इस बार आंशिक चंद्रग्रहण

इस आंशिक और उपछाया चंद्रग्रहण लगा. कई जगहों पर चांद पर आंशिक छाया नजर आई, जबकि कुछ देशों में उपछाया नजर आई.

8/10

चंद्रग्रहण रोमांचक घटना

अंतरिक्ष विज्ञानियों के लिए चंद्रग्रहण एक ऐसी रोमांचक घटना है, जिसे देखने के लिए वे बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.

9/10

होलिका दहन अगला चंद्रग्रहण

साल 2025 का पहला चंद्रग्रहण फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन के दिन लगेगा. हालांकि, यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण पैसेफिक, अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका में लगेगा.

10/10

चंद्रग्रहण की बेहतरीन तस्वीरें

साल के दूसरे और आखिरी चंद्रग्रहण का अद्भूत नजारा दुनियाभर के कई देशों में देखा गया. दुनियाभर से ग्रहण के बाद चांद की बेहतरीन तस्वीरें (Lunar Eclipse Pics) सामने आई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link