अक्षरा सिंह ने चूल्हे पर पकाई खीर तो सूप लिए घाट में उतरीं मनीषा रानी, मारवाड़ी नेहा मर्दा ने भी किया छठ पूजन; प्यारी-सी तस्वीरें
छठ महापर्व पर खूबसूरत तस्वीरें सामने आने लगी हैं. जहां सेलेब्स के जश्न का अंदाज देखने को मिला है. अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, रवि किशन से लेकर मनीष रानी और नेहा मर्दा का छठ लुक सामने आया है. चलिए दिखाते हैं सभी के सेलिब्रेशन की तस्वीरें.
महापर्व छठ 2024 की धूम सेलिब्रिटीज के बीच
महापर्व छठ 2024 की धूम सेलिब्रिटीज के बीच में भी देखने को मिली. जहां सभी स्टार्स सजधज कर छठी मैया की पूजा करने घाट पहुंचे. किसी ने घर में बने पकवानों की झलक दिखाई तो किसी ने अपना लुक दिखाया. तो चलिए भोजपुरी सितारों से लेकर अन्य स्टार्स का छठ सेलिब्रेशन दिखाते हैं.
नेहा मर्दा क्यों मनाती हैं छठ का त्यौहार
सबसे प्यारी तस्वीर की बात करें तो वो बालिका वधू की गहना ने शेयर की. गहना मतलब नेहा मर्दा. जो खुद तो मारवाड़ी हैं लेकिन उनके पति बंगाली-मारवाड़ी बिजनेसमैन आयुष्मान अग्रवाल हैं. आयुष्मान अग्रवाल का परिवार लंबे समय से पटना में रहता है. ऐसे में शादी के बाद वह छठ पूजा भी करती हैं. मांग में सिंदूर भरे सभी रस्मों को नेहा निभाती हुए नजर आईं तो लोगों ने उनकी खूब तारीफ की.
छठ पूजा पर अक्षरा सिंह की तस्वीरें
वहीं, अक्षरा सिंह ने छठ सेलिब्रेशन की तस्वीरें दिखाईं. जहां उनकी फैमिली दिख रही है तो खुद भी पूरा सजी-धजी नजर आ रही हैं. ओरेंज साड़ी और हाथों में लाल-लाल चूड़ियां उनपर खूब जच रही हैं. अक्षरा सिंह तो एक फोटो में खाना पकाती भी दिख रही हैं.
छठ पूजा पर रवि किशन
रवि किशन ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो शेयर करते हुए छठ की झलकियां दिखाईं. उन्होंने सिर पर डाला लिए घाट जाते हुए अपने और अपने परिवार की तस्वीर दिखाई. तो वहीं वह एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
छठ पूजा पर मनीषा रानी, मांग में भरा सिंदूर
लाल साड़ी, मांग में सिंदूर भरे मनीषा रानी ने भी छठ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थी. लाजमी है ये फोटोशूट था तो इसलिए वह इस अवतार में नजर आईं. मगर कुछ फैंस कंफ्यूज हो गए और उनसे सवाल करने लगे कि क्या आपने शादी कर ली? तो बता दें
छठ पूजा 2024 और भोजपुरी एक्ट्रेसेज
भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी छठ पूजा पर फैंस को शुभकामनाएं दीं. वह इस लुक में नजर आईं.
बिहारी बाबू गुरमीत चौधरी
टीवी के राम गुरमीत चौधरी छठ पूजा के मौके पर मुंबई में ही घाट पहुंचे. जहां उन्होंने फैंस के साथ पूजा में हिस्सा लिया. मालूम हो, गुरमीत बिहार के भागलपुर के जयरामपुर गांव से आते हैं.