समुद्र में चीन की नई दहाड़: दुनिया का सबसे बड़ा जंगी जहाज लॉन्च, फाइटर जेट भी करेगा तैनात!

China Largest Amphibious Assault Ship: चीन अपनी सैन्य शक्ति के प्रदर्शन से दुनिया को हैरान कर रहा है. एक दिन पहले, छठी पीढ़ी के फाइटर जेट ने पहली उड़ान भरी थी. शुक्रवार को चीन ने नया उभयचर हमलावर जहाज Sichuan लॉन्च कर दिया. यह चीन ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े एम्फीबियस असॉल्ट शिप्स में से एक है. इसके डेक पर लड़ाकू विमान तैनात रहेंगे और जरूरत पड़ने पर लॉन्च किए जा सकेंगे. यह जहाज चीनी नौसेना की शक्तियों में खासा इजाफा करने वाला है. नए जहाज को हिंद महासागर में भारत के लिए नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है. आइए जानते हैं कि चीन का नया जंगी जहाज कितना खास है.

दीपक वर्मा Dec 28, 2024, 15:08 PM IST
1/5

चीन का सबसे बड़ा एम्फीबियस असॉल्ट शिप

चीन ने शुक्रवार को एक नया उभयचर हमला जहाज (amphibious assault ship) लॉन्च किया है. इसे लड़ाकू विमानों को लॉन्च करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस जहाज का नाम 'सिचुआन' है और यह 076 प्रकार का पहला जहाज है. यह चीन का अब तक का सबसे बड़ा एम्फीबियस असॉल्ट शिप है, जो 40,000 टन के विस्थापन के साथ तैयार किया गया है.

2/5

डेक से लॉन्च होंगे फाइटर जेट, उतर भी सकेंगे

'सिचुआन' खास तरह की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कैटापल्ट तकनीक से लैस किया गया है, जिससे लड़ाकू विमान सीधे उसके डेक से लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 'अरेस्टर टेक्नोलॉजी' भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे विमान जहाज के डेक पर आसानी से उतर सकते हैं.

3/5

लाइट एयरक्राफ्ट कैरियर है यह जहाज

यह जहाज जमीनी सैनिकों को लैंडिंग क्राफ्ट्स के माध्यम से तैनात करने और उन्हें हवाई समर्थन प्रदान करने के लिए बनाया गया है. सैन्य विशेषज्ञ सॉन्ग झोंगपिंग ने 'सिचुआन' को 'लाइट एयरक्राफ्ट कैरियर' की कैटेगरी में रखा है. यह जहाज अभी और टेस्ट्स से गुजरेगा, जिनमें समुद्री परीक्षण भी शामिल हैं.

4/5

लगातार खुद को मॉडर्न बना रही चीन की नौसेना

चीन ने 2019 में अपने पहले एम्फीबियस असॉल्ट शिप, टाइप 075 को लॉन्च किया था. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) पिछले एक दशक से अपनी सैन्य क्षमताओं का आधुनिकीकरण करने में जुटी है. इससे पहले, चीन ने अपने स्वदेशी विमान वाहक फुजियान पर नई इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तकनीक का सफलतापूर्वक उपयोग किया था.

5/5

अमेरिका को चुनौती

चीन दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना रखता है और अपने बेड़े को लगातार बढ़ा कर रहा है. हाल ही में, यह खबर आई कि चीन न्यूक्लियर-पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर पर काम कर रहा है. अमेरिका के पास वर्तमान में 11 न्यूक्लियर-पावर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर हैं, जो दुनियाभर तैनात रहते हैं, खासकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र में.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link