China Latest Disease: चीन के कौन-कौन से वायरस दुनिया में मचा चुके हैं तबाही? एक और दहशत ने दी दस्तक

China Latest Virus: कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में अब लगभग खत्म हो गया है. माना जाता है कि इस वायरस की उत्पत्ति चीन से हुई थी. अब चीन में एक नई बीमारी दस्तक दे रही है, जो बच्चों को अपना शिकार बना रही है.

देविंदर कुमार Thu, 23 Nov 2023-10:03 pm,
1/6

चीन की रहस्यमयी बीमारी

चीन में पनप रही रहस्यमयी बीमारी असल में निमोनिया है. यह लियोओनिंग और पूर्वी बीजिंग में कहर बरपा पा रहा है. हालात इतने खराब हो चले हैं कि WHO ने अलर्ट जारी करके चीन से इस रहस्यमयी बीमारी की डिटेल देने को कहा है. 

2/6

कोरोना से 25 लाख मरे

चीन के वुहान में पनपे कोरोना वायरस से दुनिया में 25 लाख लोगों की मौत हुई थी. WHO को डर है कि कहीं यह भी कोरोना वायरस की तरह एक बार फिर दुनिया के लिए जानलेवा न हो जाए. 

3/6

रहस्यमय निमोनिया की दस्तक

इससे पहले भी वर्ष 2019 में भी चीन में इसी तरह एक रहस्मय निमोनिया ने दस्तक दी थी. उस दौरान पीड़ित मरीजों में फेफड़ों में संक्रमण, सांस लेने में दिक्कत और बुखार की शिकायत थी. हाालंकि उसक वक्त यह उतना खतरनाक नहीं था, जितना अब है. 

4/6

रिफ्ट वैली बुखार का आतंक

चीन में वर्ष 2016 में रिफ्ट वैली नाम के बुखार भी बड़ी तेजी से फैला था. रिपोर्ट के मुताबिक यह असल में एक अफ्रीकन वायरस था, जो चीन में जाकर घातक रूप में सामने आया था. इससे पीड़ित लोगों में मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और बुखार के लक्षण दिखे थे. 

5/6

रीढ़ पर अटैक करता था एंटरोवायरस

यही नहीं, चीन के लोगों को वर्ष 1998 में एंट्रोवायरस का प्रकोप भी झेलना पड़ा था. यह यह वायरस लोगों की रीढ़ की हड्डी पर अटैक करता था. चीन के पास इस वायरस का न तो टीका था और न दवाई. इसने वहां महामारी का रूप धारण कर लिया था. 

6/6

जानवर से इंसान में फैलने वाला जूनोटिक वायरस

कोरोना वायरस के बाद चीन में पिछले साल जूनोटिक वायरस ने भी चीन में एंट्री की थी. यह वायरस जानवरों से इंसान में फैलता था. इस बीमारी के शिकार लोगों में मितली, खांसी और थकान के लक्षण देखे जाते थे. आज भी चीन में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link