IPL Records: 2008 से 2024 तक, IPL के इतिहास के 5 अटूट रिकॉर्ड, RCB का भी लिस्ट में नाम

IPL 2024, एक ऐतिहासिक सीजन साबित होता नजर आ रहा है. इस सीजन छक्कों से लेकर हाइएस्ट टोटल तक का रिकॉर्ड ध्वस्त होता दिखा. सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार नहीं बल्कि 20 दिन के अंदर दो बार हाइएस्ट टोटल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आईए देखते हैं कि आईपीएल में ऐसे कौन से रिकॉर्ड्स हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन नजर आता है.

काव्य यादव Tue, 16 Apr 2024-6:47 pm,
1/5

बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर

पहले नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वो पारी है जिसे देखने के बाद आज भी गेंदबाजों की रूह कांप उठती है. उन्होंने आईपीएल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए पूणे वॉरियर्स की धज्जियां उड़ा दी थी. गेल ने महज 66 गेंद में 17 छक्के और 13 चौकों की बदौलत 175 रन की अविश्वसनीय पारी को अंजाम दिया था. उनके अलावा अभी तक कोई भी बल्लेबाज 150 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है.

 

2/5

30 गेंद में शतक

इस मैच में गेल ने कई रिकॉर्ड्स बनाए थे. लेकिन जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है उनमें गेल का 30 गेंद में शतक भी शामिल है. यह आईपीएल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी है. दूसरे स्थान पर युसूफ पठान की 37 गेंद में सेंचुरी है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज गेल के आस-पास भी नहीं नजर आता दिख रहा है. 

 

3/5

बेस्ट बॉलिंग

आईपीएल के इतिहास में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने MI की तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2019 में बनाया था. उन्होंने महज 3.4 ओवर में एक मेडन फेंका और महज 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. जोसेफ ने पाकिस्तान के पेसर तनवीर सोहेल का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने साल 2008 में 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे. 

 

4/5

लगातार सबसे ज्यादा जीत

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम आईपीएल की घातक टीमों में से एक है. इस टीम के नाम भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ना किसी भी टीम के लिए अब लगभग नामुमकिन है. केकेआर ने 2014 में लगातार 9 मैच जीतकर खिताबी जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2015 सीजन की शुरुआत में पहला मैच भी अपने नाम किया. ऐसे में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड केकेआर के नाम अभी भी बरकरार है. 

 

5/5

हाइएस्ट टोटल

IPL 2024 से पहले हाइएस्ट टोटल का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम था. इस टीम ने 2013 में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन ठोके थे. लेकिन आईपीएल 2024 में यह रिकॉर्ड एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार टूटा है. हैदराबाद की टीम ने पहले मुंबई के खिलाफ 277 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद आरसीबी के खिलाफ 287 रन ठोक अविश्वसनीय रिकॉर्ड बना दिया है. तीसरे नंबर पर केकेआर की टीम है जिसने आईपीएल 2024 में 272 रन बनाए थे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link