Christmas: सैंटा की मस्ती, क्रिसमस ट्री की जगमगाहट; चर्च में प्रेयर, दुनियाभर में धूम; देखें तस्वीरें

Christmas 2023 Celebration: भारत के साथ दुनियाभर में आज ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस मनाया जा रहा है. दुनियाभर के बड़े-बड़े चर्च सजाए गए है, जहां लोगों ने देर रात पहुंचकर प्रार्थना की. आज ही के दिन प्रभू ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है. दुनियाभर में क्रिसमस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर लोगों ने जमकर मस्ती की, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें आई हैं.

सुमित राय Dec 25, 2023, 08:01 AM IST
1/13

सैंटा के साथ मस्ती

जम्मू कश्मीर में क्रिसमस की धूम है, जहां लोग बर्फबारी के बीच सैंटा के साथ मस्ती करते नजर आए. इस दौरान सैंटा ने लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और बच्चो को गिफ्ट भी दिए.

2/13

क्रिसमस की शॉपिंग

क्रिसमस से पहले रविवार को लोग जमकर खरीददारी करते नजर आए. ये तस्वीर दिल्ली के राजौरी गार्डन मार्केट की है.

3/13

सैंड आर्टिस्ट का सैंटा

क्रिसमस के अवसर पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर सांता क्लॉज की एक विशाल रेत की मूर्ति बनाई है. उन्होंने यह लगभग 2 टन प्याज से 40 फीट चौड़ा, 20 फीट ऊंचा और 100 फीट लंबा रेत का सैंटा क्लॉज बनाया है.

4/13

चर्च में प्रेयर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्रिसमस के अवसर पर कैथोलिक चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना आयोजित की गई.

5/13

सामूहिक प्रार्थना

झारखंड की राजधानी रांची में क्रिसमस के मौके पर एक चर्च में आधी रात को सामूहिक प्रार्थना आयोजित की गई.

6/13

मॉस्को में क्रिसमस की धूम

क्रिसमस उत्सव के लिए सजाए गए एक पार्क में लोग टहलते और खेलते नजर आए. बायीं ओर प्रसिद्ध सोवियत मूर्तिकार वेरा मुखिना द्वारा स्टेनलेस स्टील से बनी वर्कर और कोलखोज महिला की मूर्ति और बीच में ओस्टैंकिनो टीवी टॉवर है.

7/13

इराक में क्रिसमस

ईसाई धर्म के लोगों ने इराक में मदर टेरेसा कैथोलिक चर्च में क्रिसमस मास में भाग लेते हैं.

8/13

क्रिसमस की धूम

पिट्सबर्ग में भी क्रिसमस की धूम नजर आ रही है. सिनसिनाटी बेंगल्स के खिलाफ एनएफएल फुटबॉल मैच के दौरान सैंटा के वेश में पिट्सबर्ग स्टीलर्स का एक फैन तौलिया लहराता नजर आया.

9/13

वेटिकन में क्रिसमस

वेटिकन के सेंट पीटर्स बेसिलिका में पोप फ्रांसिस द्वारा क्रिसमस की पूर्वसंध्या मास की अध्यक्षता करते हुए बेबी जीसस की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया.

10/13

इजरायल के हमले का विरोध

टोरंटो में प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी पर इजराइल के लगातार हमलों का विरोध किया. इस दौरान एक शख्स सैंटा की वेश में नजर आया.

11/13

सैंटा को चिट्ठी

एस्टोनिया में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर टाउन हॉल स्क्वायर में एक क्रिसमस ट्री पर सैंटा क्लॉज को लिखे गए पत्र लटकाए गए.

12/13

चीन में क्रिसमस की धूम

बीजिंग में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग अपने बच्चों के साथ चर्च पहुंचे. अन्य पश्चिमी त्योहारों की तरह क्रिसमस पारंपरिक रूप से चीन में नहीं मनाया जाता है, लेकिन चीन के बड़े शहरों में युवाओं के बीच यह आम बात है.

13/13

पाकिस्तान में क्रिसमस

पाकिस्तान के कराची में सेंट एंड्रयूज चर्च में ईसाई लोग मध्यरात्रि क्रिसमस मास में भाग लेते नजर आए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link