Christmas पर बनी 2 घंटे 24 मिनट की सबसे खतरनाक सस्पेंस थ्रिलर मूवी, सोच से परे क्लाइमेक्स, रात बन जाती है `काल`

Christmas Suspense Thriller Film: अगर आप क्रिसमस पर बनीं किसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की तलाश कर रहे हैं तो ये 2 घंटे 24 मिनट की फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट है. फिल्म में शुरुआत से आखिर तक ऐसी कहानी बुनी गई है कि वो आपके दिमाग के तार हिलाने के लिए काफी है. फिल्म दो किरदारों के इर्द गिर्द है. ये फिल्म थिएटर में तो फ्लॉप रही लेकिन ओटीटी पर फैंस ने इसे खूब पसंद किया था.

शिप्रा सक्सेना Dec 24, 2024, 17:43 PM IST
1/5

कौन सी है मूवी?

ये फिल्म साल 2024 में जनवरी में थिएटर में रिलीज हुई थी. फिल्म में साउथ के सबसे पॉपुलर एक्टर और बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना थी. दोनों की इस जोड़ी को ओटीटी पर फैंस ने खूब प्यार दिया. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'मैरी क्रिसमस' है.

2/5

वो अंधेरी रात...बदल गया सब

विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की इस फिल्म की कहानी क्रिसमस एव की अंधेरी रात से शुरू हो जाती है. इसमें अंधेरी काली रात में दो अजनबी मारिया और अल्बर्ट एक दूसरे से टकराते हैं. इसके बाद दोनों अपनी-अपनी राज से भरी लाइफ के साए में जी रहे होते हैं और दोस्ती काफी अच्छी हो जाती है.

3/5

दो अजनबियों की कहानी

इस क्रिसमस की रात में अल्बर्ट सात साल बाद अपने घर लौटा है. वो अपनी गुजरी मां को याद कर शहर घूमने निकलता है. जहां उसकी मुलाकात कैटरीना से हो जाती है. जो एक रेस्टोरेंट में अकेली एक टेडी बियर को लिए बैठी है. जैस-जैसे रात बढ़ती जाती है दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ जाती हैं. दोनों एक दूसरे हमराज बन जाते हैं. लेकिन तभी एक मर्डर मिस्ट्री उनकी केमिस्ट्री में आग लगा देती है.

4/5

क्लाइमेक्स उड़ा देगा होश

इस फिल्म का क्लाइमेक्स ऐसा है जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. इसका निर्देशन श्रीराम ने किया था. ये हिंदी के अलावा तमिल,तेलुगू भाषाओं में देखी जा सकती है. 

 

5/5

कहां देखें

इस फिल्म से इन दोनों सितारों को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन ये रिलीज होते ही धड़ाम हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीबन 60 करोड़ था, जबकि दुनियाभर में कलेक्शन 26.02 करोड़ कर पाई. लेकिन फिल्म ओटीटी पर 8 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. जिसे फैंस ने पसंद किया था. यहां तक कि उस वक्त टॉप ट्रेंडिंग में शामिल थी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link