पूरी दुनिया मना रही क्रिसमस का जश्‍न पर इन 6 देशों में है सख्‍त बैन! जानें क्‍यों है ऐसा?

Christmas banned Countries: आज 25 दिसंबर को पूरी दुनिया क्रिसमस का जश्‍न मनाने में डूबी हुई है. लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं, जिनमें क्रिसमस मनाने पर पूरी तरह बैन है. विभिन्‍न कारणों के चलते यहां पर क्रिसमस मनाने की पाबंदी है. जानिए ये देश कौन से हैं.

श्रद्धा जैन Dec 25, 2024, 12:05 PM IST
1/5

उत्तर कोरिया

christmas banned in North korea christmas banned in North korea

उत्तर कोरिया में धार्मिक कार्यों से जुड़े हर काम पर सख्‍ती से नजर रखती है और यहां ऐसे आयोजनों पर बैन है. यही वजह है कि उत्तर कोरिया में क्रिसमस मनाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. नियम तोड़ने पर सख्‍त सजा भी मिलती है.

2/5

लीबिया

christmas banned in Libyachristmas banned in Libya

लीबिया में भी क्रिसमस का जश्न मनाने पर कड़े प्रतिबंध हैं. यहां धार्मिक अल्पसंख्यकों और विदेशी रीति-रिवाजों पर नियंत्रण रखने के लिए उनके त्‍योहार मनाने पर पाबंदी है. इसी के चलते यहां क्रिसमस मनाना भी बैन है.

3/5

ताजिकिस्तान

christmas banned in Tajikistanchristmas banned in Tajikistan

ताजिकिस्‍तान में भी क्रिसमस मनाने पर सख्‍ती से मनाही है. यहां लोग क्रिसमस पर कोई भी सार्वजनिक उत्‍सव नहीं मना सकते हैं.

4/5

भूटान

भूटान में कोई भी गैर बौद्ध और गैर हिंदू पर्व मनाने पर पाबंदी है. यहां सबसे ज्‍यादा आबादी बौद्धों की है और उसके बाद दूसरे नंबर पर आते हैं हिंदू. इसके अलावा मुस्लिम, ईसाई काफी कम हैं और उनके धार्मिक स्‍थल बनाने, सार्वजनिक तौर पर धार्मिक त्‍योहार मनाने पर रोक है.

5/5

ब्रुनेई

ब्रुनेई में इस्‍लाम के अलावा किसी भी अन्‍य धर्म के प्रचार-प्रसार पर रोक के चलते यहां क्रिसमस मनाना भी बैन है. ब्रुनेई के सुल्‍तान की गिनती इस धरती के सबसे अमीर लोगों में होती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link