सोनाक्षी सिन्हा से लेकर आलिया भट्ट तक, इन सेलिब्रिटी से लें क्रिसमस पार्टी ड्रेस के लिए इंस्पिरेशन

Christmas Party Dress From Bollywood: क्रिसमस के दौरान पार्टी या ग्रुप गैदरिंग का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, अगर आप भी अगर यानी 25 दिसंबर को सेलिब्रेशन के लिए इंवाइटेड हैं, और समझ में नहीं आ रहा है कि शाम की महफिल के लिए कौन से आउटफिट पहनें, तो इसके लिए बॉलीवुड की पॉपुलर हसीनाओं से ड्रेस को लेकर इस्पिरेशन ली जा सकती है. `बड़े दिन` पर मार्केट से कुछ खास रेड कपड़े खरीदे जा सकती हैं, ताकि सभी की निगाहें आप पर थम जाएं.

1/5

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. वो लाल रंग की ग्लिटरिंग आउटफिट में काफी ज्यादा शाइन करती हैं, ये ड्रेस फेस्टिव सीज़न की चमक और आकर्षण को पूरी तरह से बढ़ा देती है.

2/5

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लगती हैं, इस ड्रेस को एक ड्रमैटिक लॉन्ग केप ने और भी खूबसूरत बना दिया है. क्रिसमस की पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ये आउटफिट ग्लैमर बिखेरती है और गारंटी देती है कि सभी की निगाहें आप पर ही टिकी रहेंगी. 

3/5

कैटरीना कैफ

जवां दिलो की धड़कन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक शानदार रेड बैलून वाले गाउन में काफी स्टनिंग लग रही हैं, जिसे किसी भी शाम की पार्टी में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है. 

4/5

कृति सेनन

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने एक बोल्ड रेड स्कर्ट और एक स्टेटमेंट ब्लेज़र में शानदार नजर आ रही हैं, इस आउटफिट में लड़कियां का पॉवरफुल और डेयरिंग लुक नजर आता है.

5/5

आलिया भट्ट

क्रिसमस पार्टी के लिए अगर इंस्पिरेशन लेनी है तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी किसी से कम नहीं है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो किसी परी से कम नहीं लगतीं. स्लिम लड़कियों के परफेक्ट आउटफिट है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link