Chunav Result: तेलंगाना में इन 8 सीटों पर खिला कमल, KCR के गढ़ में बीजेपी कैसे बन गई `बाजीगर`

BJP in Telangana: तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस को मात देकर सत्ता से बाहर कर दिया है. कांग्रेस ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीआरएस 39 सीटें ही जीत पाई. जबकि, बीजेपी 8 सीटों पर सिमट गई. सीटों के लिहाज से बीजेपी का प्रदर्शन खराब माना जा सकता है, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछली बार के मुकाबले बीजेपी का शानदार प्रदर्शन है. पिछले चुनाव में बीजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पाई थी. इसके साथ ही बीजेपी का वोट शेयर भी बढ़ा है और 2018 के मुकाबले दोगुने वोट मिले हैं.

सुमित राय Dec 04, 2023, 10:39 AM IST
1/8

कामारेड्डी

कामारेड्डी सीट से बीजेपी के वेंकट रमण रेड्डी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंदशेखर राव और राज्य कांग्रेस प्रमुख ए. रेवंत रेड्डी को हरा दिया. भाजपा उम्मीदवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केसीआर को 6741 वोटों के अंतर से हराया. पिछली बार इस सीट से केसीआर की पार्टी टीआरएस के गम्पा गोवर्धन ने जीत दर्ज की थी.

2/8

आदिलाबाद

आदिलाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के पायल शंकर ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में टीआरएस के जोगू रमन्ना ने जीत दर्ज की थी.

3/8

अरमुर

अरमुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पैडी राकेश रेड्डी ने जीत दर्ज की है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अरमुर सीट से टीआरएस के अशन्नगरी जीवन रेड्डी ने जीत दर्ज की थी.

4/8

गोशमहल

गोशमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के टी. राजा सिंह ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. हैदराबाद में बीजेपी की यह एकमात्र जीत है.

5/8

मुधोले

मुधोले विधानसभा सीट से बीजेपी के रामा राव पवार ने जीत दर्ज की है. इससे पहले 2018 के चुनाव में इस सीट से टीआरएस के गद्दीगारी विट्टल रेड्डी ने जीत हासिल की थी.

6/8

निर्मल

निर्मल विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी ए. महेश्वर रेड्डी ने जीत दर्ज की है. 2018 के विधानसभा चुनाव में निर्मल सीट से टीआरएस के एलोला इंद्रकरन रेड्डी ने जीत दर्ज की थी.

7/8

निजामाबाद (शहरी)

निजामाबाद (शहरी) विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के धनपाल सूर्यनारायण ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर 2018 में टीआरएस के बिगला गणेश ने जीत दर्ज की थी.

8/8

सिरपुर

सिरपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के पलवई हरीश बाबू ने जीत दर्ज की है. इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में सिरपुर से टीआरएस के कोनेरू कोनप्पा ने जीत हासिल की थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link