Explainer: सर्दी-जुकाम और फ्लू में क्या फर्क है? एक बार समझ लेंगे तो बचना आसान हो जाएगा

Common Cold and Flu Difference: मौसम बदलते ही सर्दी-खांसी हो जाना आम बात है. सर्दी-जुकाम और फ्लू, श्वसन तंत्र के सबसे आम संक्रमण हैं. बहुत से लोगों को लगता है कि सर्दी-जुकाम और फ्लू एक ही चीज है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. सर्दी और फ्लू, एक-दूसरे से काफी अलग होते हैं. आम सर्दी-जुकाम के कुछ लक्षण, फ्लू से अलग होते हैं. दोनों के इलाज में भी अंतर है. आइए, आपको सर्दी और फ्लू का फर्क आसान भाषा में समझाते हैं.

दीपक वर्मा Dec 06, 2024, 22:32 PM IST
1/5

बार-बार परेशान करता है सर्दी-जुकाम और फ्लू

सर्दी-जुकाम और फ्लू, हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम में होने वाले बेहद आम इंफेक्शन हैं. डेटा के मुताबिक, हर साल औसत अमेरिकी एडल्ट को लगभग दो से तीन बार सर्दी-जुकाम होता है, जबकि लगभग 8% आबादी फ्लू से ग्रस्त होती है. वहां फ्लू अक्टूबर से मई के बीच फैलता है. भारत में फ्लू का सीजन आमतौर पर मॉनसून और मॉनसून के बाद के मौसम में, अप्रैल से सितंबर तक होता है.

सर्दी-जुकाम और फ्लू में कंफ्यूज होना आसान है. ये दोनों सांस से जुड़ी संक्रामक बीमारियां हैं. इनके कई लक्षण एक जैसे हैं, जैसे सिरदर्द, गले में खराश और खांसी. हालांकि, इन दोनों बीमारियों के बीच काफी अंतर हैं, और ये अंतर ही तय करते हैं कि मरीज का डायग्नोसिस और इलाज कैसे किया जाता है.

2/5

Cold vs Flu: सर्दी और फ्लू में अंतर

सर्दी और फ्लू, अलग-अलग वायरस से होते हैं. सर्दी देने वाले वायरसों की संख्या 200 से ज्यादा है जिनमें राइनोवायरस, एडेनोवायरस और नॉन-राइनोवायरस एंटरोवायरस के साथ कुछ प्रकार के कोरोना वायरस शामिल हैं. इसके उलट, फ्लू केवल इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है. सबसे आम तौर पर, यह दो मुख्य प्रकार के वायरस के कारण होता है जो मनुष्यों में सीजनल फ्लू महामारी का कारण बनते हैं: इन्फ्लूएंजा ए और बी. इन्फ्लूएंजा को ही शॉर्ट में 'फ्लू' कहा जाता है.

सर्दी-जुकाम, अपर रेस्पिरेटरी सिस्टम का इंफेक्शन है यानी यह श्वसन तंत्र के ऊपरी हिस्से को प्रभावित करता है: नाक, मुंह, साइनस और गला. दूसरी ओर, फ्लू आमतौर पर अपर और लोअर, दोनों रेस्पिरेटरी सिस्टम को प्रभावित करता है, जिसमें श्वास नली और फेफड़े शामिल हैं. यह अन्य अंगों को भी प्रभावित कर सकता है.

3/5

सर्दी-जुकाम और फ्लू के लक्षणों में फर्क

अगर आपको सर्दी-जुकाम हुआ है तो इस बात के चांसेज ज्यादा हैं कि आपकी नाक बंद हो या बह रही हो, खांसी और छींकें आ रही हों. ये लक्षण आम तौर पर हल्के होते हैं, और धीरे-धीरे आते हैं. सर्दी के लक्षण अक्सर एक हफ्ते के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं, बिना किसी दवा के. उस दौरान, आप बीमार महसूस कर सकते हैं, लेकिन रूटीन पर खास असर नहीं पड़ता. डॉक्टर्स सलाह देते हैं कि जब तक आपके लक्षण बने रहें, तब तक दूसरे लोगों से दूर रहें, ताकि आपकी सर्दी उन तक न फैले.

फ्लू के लक्षण आम तौर पर सर्दी-जुकाम से जुड़े लक्षणों से ज्यादा गंभीर होते हैं, और ये अचानक से आते हैं. फ्लू के मरीजों में बुखार, ठंड लगना और शरीर में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. फ्लू के गंभीर मामलों में, संक्रमण गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है, जिसमें निमोनिया जैसी बीमारियां शामिल हैं. ऐसी दिक्कतें सर्दी-जुकाम के साथ भी हो सकती हैं, लेकिन इनकी संभावना बहुत कम होती है.

4/5

सर्दी vs फ्लू: कैसे डायग्नोज करते हैं?

डॉक्टर्स सर्दी-जुकाम का डायग्नोसिस मरीज का फिजिकल एग्जाम करके और मेडिकल हिस्ट्री जुटाकर करते हैं. जबकि फ्लू की पुष्टि के लिए खास टेस्ट, जिसमें नेजल स्वाब की जरूरत पड़े, करना पड़ता है. नाक के फ्लुइड से सैंपल लेकर उन्हें एनालाइज किया जाता है कि उसमें इन्फ्लूएंजा वायरस है या नहीं.

5/5

Cold vs Flu: कैसे होता है इलाज?

सर्दी-जुकाम हो या फ्लू, दोनों को दवा से ठीक नहीं किया जा सकता. हालांकि, कुछ दवाएं मरीज के लक्षणों को कम करने और बीमारी की अवधि को कम करने में मदद कर सकती हैं. सर्दी के मरीज नेजल डीकंजेस्टेंट्स या पेन रिलीवर दवाएं ले सकते हैं. फ्लू के लिए, ओसेल्टामिविर (टैमीफ्लू) जैसे एंटीवायरल संक्रमण की अवधि को लगभग एक दिन तक कम कर सकते हैं. बहुत गंभीर फ्लू संक्रमण वाले लोगों के लिए, टैमीफ्लू संक्रमण के शुरुआती दौर में दिए जाने पर मृत्यु के जोखिम को भी कम कर सकता है.

सर्दी-जुकाम के खिलाफ कोई टीका नहीं है, लेकिन फ्लू के खिलाफ मौसमी टीका है. अमेरिका का सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC) कहता है कि 6 महीने और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को हर फ्लू के मौसम में टीका लगवाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सूचना देने के लिए है. इसका मकसद मेडिकल सलाह देना नहीं है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link