इस देश में भारतीयों को होता है अमीरी का असली अहसास, 1 रुपये का सिक्का बन जाता है 500 का नोट

Country where Indian Currency stronger: आज हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां अपना रुपया हुंकार भरता है. इन देशों में अगर आप 100 रुपये का नोट लेकर चले गए तो झोला भर सामान ले आएंगे.

बवीता झा Thu, 28 Nov 2024-2:19 pm,
1/6

भारतीय रुपये की ताकत

indian Rupees Value: बहुत महंगाई है, घर चलाने के लिए सैलरी कम पड़ जाती है, पैसे का मोल नहीं रह गया....ऐसी तमाम बातें आपको अक्सर सुनने के लिए मिलती होगी. 100 रुपये लेकर बाजार निकलो तो कुछ ही मिनट में जेब खाली हो जाती है. अमेरिकी डॉलर के सामने अपना रुपया हांफता दिखता है, लेकिन आज हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं, जहां अपना रुपया हुंकार भरता है. इन देशों में अगर आप 100 रुपये का नोट लेकर चले गए तो झोला भर सामान ले आएंगे.  

2/6

भारत का 1 रुपया बन जाता है 300.41 डोंग

 

वियतनाम एक ऐसा देश है, जहां भारत का एक रुपये 300.41 डोंग यानी वियतनामी करेंसी बन जाता है. यानी अगर आप वियतनाम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कम बजट में ही टूर कर सकते हैं.  

3/6

1 रुपया बन जाता है 500 ईरानी रियाल

 

रुपये की ताकत देखनी हैं तो ईरान में देखिए. इस देश में आपका एक रुपये वाला नोट 497.94 ईरानी रियाल बन जाता है. यानी यहां अगर आपकी जेब में 100 रुपये का नोट भी है तो वो 49,791.51 ईरानी रियाल में बदल जाएगा. यानी जमकर शॉपिंग करने का मौका, हालांकि ईरान और इजरायल के बीच खूनी झड़प के चलते यहां पर्यटकों का आना-जाना फिलहाल बंद है.  

4/6

1 रुपये के बदले 260.51 लाओ कीप

 

लाओस, दक्षिण पूर्व एशिया का वो देश हैं, जो अपनी प्रकृतिक संसाधनों, नेचुरल ब्यूटी, घने जंगल और खुले नीले आसमानों के लिए मशहूर हैं. इस देश में भारतीय रुपया का कफी ताकतवर है. इस देश में भारत का 1 रुपया 260.51 लाओ कीप में बदल जाता है.   

5/6

भारत का 1 रुपया बन जाता है 187 डोनेशियाई रुपिया

 

नेचर की खूबसूरती, 17,000 से अधिक द्वीपों वाला, दुनिया के सबसे शानदार द्वीपसमूहों में से एक है. अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बहुत अधिक बजट की जरूरत नहीं होती. यहां भारत का 1 रुपया  187 .32 डोनेशियाई रुपिया में बदल जाता है.  

6/6

इन देशों में दिखती है भारतीय रुपये की ताकत

 

श्रीलंका में  एक रुपये के बदले में 3.47 श्रीलंका रुपया बदले जाते हैं. इसी तरह से दक्षिण कोरिया में भारत का एक रुपये 16.69 दक्षिण कोरियाई वोन में बदल जाता है. वहीं हंगरी मे एक रुपये के बदले में 4.69 हंगेरियन फोरिंट मिलते हैं तो कंबोडिया में एक रुपये के बदले में 48.03 कंबोडियन रिएल मिलते रहैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link