Web Series on Serial Killer: कत्ल पर कत्ल, उलझती मर्डर मिस्ट्री..दिमाग के तार हिला देंगी ये 5 वेब सीरीज

Crime Thriller Web Series: अगर आप भी हैं क्राइम थ्रिलर वेब सीरीद के शौकीन तो ओटीटी पर कई बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपके एंटरटेनमेंट की डोज को और बढ़ा देगी. खासतौर से सीरियल किलर पर बेस्ड ये 5 सीरीज.

पूजा चौधरी Oct 20, 2023, 23:22 PM IST
1/5

सोनाक्षी की ओटीटी पर दहाड़

Dahaad: सोनाक्षी सिन्हा के ओटीटी डेब्यू वाली सीरीज दहाड़ भी सीरियल किलर पर ही बेस्ड है जिसकी मर्डर मिस्ट्री आपके दिमाग के तार हिला देगी. इस सीरीज में सोनाक्षी एक पुलिस ऑफिसर है जो महिलाओं की एक के बाद एक हो रही हत्याओं की गुत्थी को सुलझाती हैं. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

2/5

अजय की रूद्रा आपको आएगी पसंद

Rudra: रूद्रा भी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. जिसकी काफी चर्चा हुई थी. इस सीरीज से अजय देवगन ने ओटीटी डेब्यू किया था. सीरीज में एक डॉक्टर कातिल है जो सभी का खून कर रहा है लेकिन वो पकड़ में कैसे आता है ये जानने में आप भी हिल जाएंगे.

3/5

असुर है बेहतरीन क्राइम थ्रिलर

Asur: जियो सिनेमा की ये वेब सीरीज सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिसके दो सीजन अब तक आ चुके हैं. असुर शैतान और इंसान के बीच की वो दुनिया है जिसे देखकर आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

4/5

अभय सीरीज देख खड़े होंगे रोंगटे

Abhay: कुणाल खेमू की ये सीरीज भी जबरदस्त हिट रही जिसे काफी पसंद किया गया. आठ एपिसोड की इस सीरीज में ड्रामा, क्राइम और मर्डर की गुत्थियों का वो सिलसिला है जिसे सुलझाने में अच्छे-अच्छे हिल जाए.

5/5

अरण्यक का क्लाइमैक्स उड़ा देगा होश

Aranayak: अरण्यक वेब सीरीज से रवीना टंडन ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था. सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी. जिसमें एक के बाद एक होते मर्डर और क्लाइमैक्स देख हर किसी की चीख निकल गई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link