Daily Horoscope: वृश्चिक राशि वाले जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, पढ़ें अपना आज का राशिफल
Today Horoscope 27 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 27 दिसंबर शुक्रवार के दिन विशाखा नक्षत्र, धृति, यायीजय और सर्वार्थसिद्धि जैसे कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं. आज के दिन चंद्रमा दोपहर दो बजे तक तुला राशि में रहेंगे उसके बाद वह नीच की राशि में वृश्चिक में संचरण करेंगे. नीच के चंद्रमा और बुध की युति होने पर किन राशि के लोगों को सतर्कता बरतनी है और किस राशि के लोगों को अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहना है, यह जानना आपके लिए बेहद जरुरी है. पढ़ें अपना आज का राशिफल.
मेष राशि
मेष राशि के लोगों के तनाव के कारण कार्य बाधित होने की आशंका है, इसलिए तनाव मुक्त रहने का प्रयास करें. कारोबार विस्तार के उद्देश्य से कुछ नए प्रोजेक्ट में निवेश करने का विचार बना सकते हैं. युवा वर्ग ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ाने वाली एक्टिविटी करें, क्योंकि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप में जुनून होना बेहद जरूरी है. रिश्ते में गलतफहमी होने की वजह से दूरी बढ़ने की आशंका है, जिसे बातचीत के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें. सात्विक भोजन और सकारात्मक विचार सेहत को ठीक रखने में मदद करेंगे, इसलिए दोनों ही चीजों के बीच बैलेंस बनाकर चलें.
वृष- इस राशि वालों का लोगों से मिलना जुलना बढ़ेगा, मीटिंग के इस दौर में आपकी कुछ खास और प्रभावी लोगों से भी मुलाकात होने की संभावना है. व्यापारिक कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जब तक कार्यों की शुरुआत न हो जाए तब तक अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखें. खर्चे ज्यादा होने के कारण कुछ परेशान होंगे. युवा वर्ग को उनके मेहनत और ईमानदारी का परिणाम मिलने का समय है, जोकि सकारात्मक होगा. छोटी-छोटी बातों को तूल देने के बजाय इग्नोर करें, अन्यथा यह आदत सिर दर्द का कारण बन सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को अनुभवी और सीनियर लोगों से मार्गदर्शन मिलेगा, उनकी सलाह आप में जोश और कार्यों के प्रति रुचि बढ़ाने में मदद करेगी. अपनी कला को रोजगार के रूप में परिवर्तित करते हुए नए स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं. युवा वर्ग में किसी के प्रति ईर्ष्या भाव आने की आशंका है, मन में कुंठा लाना आपकी मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं है इसलिए अपने मन को समझाएं और इसे सही रखने का प्रयास करें. पारिवारिक माहौल ठीक-ठाक रहेगा, छोटे सदस्यों की मौजूदगी के कारण घर में समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा. रात के समय गरिष्ठ भोजन का सेवन करने से बचना है, इसके साथ ही सर्दी खांसी की समस्या होने की भी आशंका है.
कर्क राशि
इस राशि वाले हिम्मत रखें और नए अवसरों का स्वागत करें क्योंकि कुछ नई जिम्मेदारियों के मिलने की संभावना है. आर्थिक दृष्टि से दिन अनुकूल है, इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और रुका हुआ धन भी मिलने की संभावना है. युवा वर्ग फिजूल की बातों पर ध्यान देने के बजाय अपने कार्यों पर ध्यान दें क्योंकि अनावश्यक चिंतन आपको लक्ष्य से भटका सकता है. पति-पत्नी के बीच के गिले शिकवे दूर होंगे और आपके रिश्ते में शांति आएगी. डॉक्टर से संपर्क करने की स्थिति बन सकती है क्योंकि पुराने रोग उभरने की आशंका है, इसलिए सेहत को लेकर अलर्ट रहे और खानपान का भी खास ध्यान रखें.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को मिलजुल कर कार्य करने की भावना को बढ़ावा देना होगा, टीम वर्क में काम करने से अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. कारोबार में बजट का रिव्यू करने के बाद ही निवेश संबंधी योजनाओं का बनाने का कार्य करें. भावनाओं को जाहिर करने के लिए दिन अनुकूल है फिर चाहे आप किसी रिलेशनशिप में है या सिंगल, मन की बात जरुर कहें. खर्च करते समय पॉकेट का भी ध्यान रखें. ऊपरी मन से किसी भी कार्य को करने से बचें, क्योंकि बेमन से किए गए काम में समय और श्रम दोनों ही व्यर्थ जाने वाले हैं. मेडिटेशन और योग आपकी एनर्जी को बूस्ट करने में मदद करेगा, इसलिए इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दें.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को दूसरों से सहयोग मिलेगा और सहयोग के दम पर सभी जरूरी कार्य पूरे कर सकेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए आर्थिक मामले में समझदारी से निर्णय लेने होंगे. युवा वर्ग की किसी करीबी रिश्ते से मतभेद होने की आशंका है, विवादों से बचने के लिए जितना ज्यादा हो सके आज के दिन शांत रहने का प्रयास करें. परिवार के साथ आनंददायक समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. यदि किसी तरह की चोट या फोड़ा फुंसी की समस्या थी, तो उसमें सुधार होता हुआ नजर आ रहा है.
तुला राशि
अनुभवी लोगों के साथ काम करने पर इस राशि वालों का आत्मविश्वास कुछ कमजोर पड़ सकता है, ऐसे में अपनी योग्यता और कार्य प्रणाली पर भरोसा रखें. ऐसे लोग जो साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, वह पार्टनर की सलाह लेने के बाद ही किसी भी कार्य के लिए आगे बढ़े. लवलाइफ आज के दिन शानदार रहेगी, प्रेम विवाह के उद्देश्य से पार्टनर के रिश्तेदारों से भी मिलने की स्थिति बन सकती है. घर के वृद्ध की सेहत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं. सेहत को ध्यान में रखते हुए ठंड से बचाव करना है क्योंकि ठंड लगने की आशंका है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग नौकरी से इस्तीफा देने का विचार बना सकते हैं, लेकिन जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेने से बचना है. व्यापारी वर्ग काम की क्वालिटी को बेहतर बनाने का प्रयास करें, तो वहीं व्यापारिक गतिविधियों को और व्यवस्थित करने की भी जरूरत है. युवा वर्ग ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का प्रयास करें, आपका कीमती समय व्यर्थ के कार्यों में खर्च होने की आशंका है. घर के मुखिया पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ने की आशंका है. सर्वाइकल और माइग्रेन पेशेंट आज के दिन सेहत को लेकर थोड़ा परेशान रहने वाले हैं.
धनु राशि
इस राशि के लोगों को नए मौके मिलने की संभावना है, यदि किसी कंपनी में जॉब के लिए किया है तो वहां से भी इंटरव्यू के लिए कॉल आने की संभावना है. कर्मचारियों की अनुपस्थिति और अत्यधिक काम को लेकर तनाव हो सकता है. युवा वर्ग सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देने के बजाय अध्ययन और चिंतन करें, तत्पश्चात ही कोई निर्णय ले क्योंकि लोगों की सलाह से आपका नुकसान भी हो सकता है. जीवनसाथी और आपके बीच अच्छा तालमेल और समझदारी बढ़ेगी. दिन के मध्य से सांस लेने में तकलीफ, उलझन बेचैनी जैसी समस्याओं से घिरे हुए नजर आ सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के विचारों को सुना और समझा जाएगा, कार्यस्थल के कई लोग आपकी कार्य योजनाओं से प्रभावित होंगे. ईमानदारी से व्यापार करें, बड़े लेनदेन करते समय सभी जरूरी कार्यवाही का पालन जरुर करें. युवा वर्ग बड़े भाई बहन के संपर्क में रहे क्योंकि उनकी ओर से मिली सलाह आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है. खर्चों में वृद्धि के योग है, अतिथि के स्वागत सत्कार में धन खर्च होने की आशंका है. सुरक्षा के नियमों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं इसलिए अपने आस-पास साफ सफाई का बेहद ध्यान रखें और जंक फूड से भी परहेज करें क्योंकि स्टमक इंफेक्शन होने का डर है.
कुंभ राशि
इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी, ऐसे में अपनी योजनाओं को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. पार्टनरशिप में चल रही परेशानी दूर होगी, एक बार फिर से बिजनेस पार्टनर के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करने में सफल होंगे. किसी करीबी दोस्त की आर्थिक सहायता करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ विचारों को साझा करें उनकी ओर से भी आपको बेहतर सुझाव मिलने की संभावना है. सिटिंग पॉश्चर ठीक न होने के कारण कमर और कंधों के दर्द से कुछ परेशान हो सकते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के लोग कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखें क्योंकि आपकी व्यवस्था से अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिलने की संभावना है. ज्ञान के माध्यम से धनार्जन का मौका मिलेगा, खासतौर से जो लोग लेखनशैली में दक्ष है. दोस्तों यारों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनेगी, जो भी प्लान बनाए उसमें बजट का खास ध्यान रखें. आर्थिक समस्या के कारण घर का माहौल तनावपूर्ण होने की आशंका है. गुस्से पर कंट्रोल करें क्योंकि क्रोध करने से उच्च रक्तचाप की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.