Dangerous planets: कहीं उफन रहा आग का दरिया.. तो कहीं लगातार हो रही शीशे की बारिश, कहानी खतरनाक ग्रहों की

Science News: ब्रह्मांड में अनेक ग्रह हैं. जिनमें से कुछ बेहद खूबसूरत और रहने योग्य हैं, तो कुछ बेहद खतरनाक. कुछ पर लगातार शीशों की बारिश हो रही है तो किसी ग्रह पर आग का समंदर उफान मार रहा है. इन खतरनाक ग्रहों पर जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ग्रहों के बारे में..

गुणातीत ओझा Mon, 12 Aug 2024-9:15 pm,
1/7

केप्लर-7b

इस ग्रह को "गॉज्जल" भी कहा जाता है. यह ग्रह इतना गर्म है कि यहां लोहा तक पिघल जाता है. इसकी सतह पर लावा के सागर हैं और लगातार तेज हवाएं चलती रहती हैं.

2/7

वास्प-12b

यह ग्रह अपने तारे के इतने करीब है कि इसकी सतह का तापमान 2,200 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इस गर्मी के कारण इस ग्रह का वातावरण लगातार अंतरिक्ष में खो रहा है.

3/7

एचडी 189733b

इस ग्रह पर लगातार कांच की बारिश होती है. इसके वातावरण में सिलिका के कण होते हैं जो इतने गर्म होते हैं कि वे पिघल जाते हैं और फिर बारिश के रूप में गिरते हैं.

4/7

जुपिटर

हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह जुपिटर भी बेहद खतरनाक है. इसके वातावरण में तूफान इतने शक्तिशाली होते हैं कि पृथ्वी के सबसे बड़े तूफानों की तुलना में ये हजारों गुना बड़े होते हैं.

5/7

सैटर्न

शनि ग्रह के छल्ले बेहद खूबसूरत लगते हैं, लेकिन इसके वातावरण में अमोनिया और हाइड्रोजन सल्फाइड जैसी जहरीली गैसें हैं.

6/7

कुछ ग्रहों का तापमान इतना अधिक होता है कि वहां कोई भी जीवित नहीं रह सकता. कई ग्रहों के वातावरण में जहरीली गैसें होती हैं जो सांस लेने के लिए घातक होती हैं.

7/7

कुछ ग्रहों पर तेज हवाएं चलती रहती हैं जो किसी भी वस्तु को उड़ा सकती हैं. कुछ ग्रहों पर विकिरण का स्तर इतना अधिक होता है कि यह किसी भी जीवित प्राणी को नष्ट कर सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link