PHOTOS: नाना-नानी के घर से लौटीं दुआ, 2 महीने की बेटी को सीने से चिपकाए दिखीं दीपिका पादुकोण
Deepika Padukone Dua Photos: दिलजीत दोसांझ का बेंगलुरु में कॉन्सर्ट अटेंड करने के बाद दीपिका पादुकोण नन्ही परी दुआ को लेकर मुंबई लौट आई हैं. एक्ट्रेस मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस अपनी 2 महीने की बेटी को सीने से चिपकाए दिखीं. एक्ट्रेस इस दौरान ऑरेंज कलर का आउटफिट पहने हुए नजर आईं और ब्लैक कलर का गॉगल्स अपने फेस पर लगाया. दीपिका और दुआ की ये एयरपोर्ट फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों पर छा गईं.
बेटी के साथ दिखीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के मायके वाले यानी कि मां उज्वला और पिता प्रकाश पादुकोण बेंगलुरु में रहते हैं. पिता के घर से दीपिका बेटी को लेकर मुंबई वापस आ गई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस कलीना एयरपोर्ट से बेटी को लेकर निकलते हुए स्पॉट हुईं.
दुआ को सीने से चिपकाए पहुंचीं मुंबई
इस दौरान दीपिका का पूरा फोकस अपनी प्यारी सी बिटिया पर था. एक्ट्रेस दुआ को सीने से चिपकाए दिखीं.वहीं उनके साथ में पीछे की ओर नैनी भी नजर आईं. एक्ट्रेस जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकलीं तो पुलिस की सिक्योरिटी काफी टाइट थी.
ऑरेंज आउटफिट में हुईं स्पॉट
दीपिका भी बिना वक्त गवाए बेटी को लेकर जैसे ही एयरपोर्ट से निकली तो तुरंत कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गईं. दीपिका कुछ दिन पहले भी रणवीर के साथ जब आउटिंग पर गई थीं तो दुआ के साथ नजर आई थीं.
दिलजीत के कॉन्सर्ट में की थी मस्ती
दीपिका का कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु का वीडियो खूब वायरल हुआ था. ये वीडियो दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट का था जिसमें दीपिका अचानक पहुंच गई थीं और खूब एन्जॉय किया था. यहां तक कि दिलजीत ने एक्ट्रेस को स्टेज पर भी बुलाया था और दीपिका खूब मस्ती करती दिखी थीं.
क्या है दुआ का मतलब?
दीपिका पादुकोण फिलहाल ब्रेक पर है. इसी साल 8 सितंबर को उन्होंने दुआ को जन्म दिया है. वो इस वक्त बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. दीपिका और रणवीर ने बेटी का नाम दुआ रखा है. जिसका मतलब है- 'सभी प्रार्थनाओं का जवाब.'