Delhi Weather: सर्दी के ट्रेलर से ही कांपी दिल्ली, 4.9 डिग्री तक गिरा पारा; ठंड की पूरी पिक्चर अभी बाकी

Delhi Lowest Temperature Today: आधा दिसंबर बीतते ही दिल्ली में आज सर्दी (Delhi Winter) का रिकॉर्ड टूट गया है. दिल्ली में आज पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है. आज सर्दी (Delhi Cold) के इस मौसम का सबसे ठंडा दिन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में आज मिनिमम टेंरपरेचर (Delhi Minimum Temperature) शिमला से भी कम है. हालांकि, इसकी वजह जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड़ के पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी (Snowfall) मानी जा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण हर तरफ बर्फ की चादर बिछी हुई है. हालांकि, इससे सैलानी बहुत खुश हैं. वे बर्फ में खूब मजे कर रहे हैं. होटल मालिकों को भी आस बंधी है कि इस बार पर्यटन बढ़ेगा.

विनय त्रिवेदी Dec 15, 2023, 12:05 PM IST
1/5

बता दें कि दिल्ली में आज पारा 4.9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. यह इस सीजन का सबसे कम पारा है. दिल्ली आज शिमला से भी ज्यादा ठंडा है क्योंकि शिमला का मिनिमम टेंपरेचर आज 6.8 डिग्री सेल्सियस है. यह दिल्ली से तापमान से 1.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हालांकि, दिल्ली का अधिकतम तापमान शिमला से ज्यादा है. दिल्ली में ये 24.1 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 15.4 डिग्री सेल्सियस है.

2/5

जम्मू-कश्मीर में सर्दी का सितम जारी है. कई जगह पारा माइनस में पहुंच गया है, जिसके बाद नलों और तालाबों का पानी जमने लगा है. श्रीनगर में तापमान गिरता चला जा रहा है, जिसके बाद सबकुछ जमना शुरू हो गया है. राजधानी श्रीनगर में सीजन का न्यूनतम तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, बारामूला, पहलगाम, कुपवाड़ा में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. भयंकर सर्दी के कारण कई तालाब भी जम गए हैं और कई इलाकों में पानी पहुंचाने वाले पाइप में भी पानी जम गया है.

3/5

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां बर्फबारी के बाद और भी खूबसूरत हो गई हैं. लगातार बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ये खूबसूरत तस्वीर उत्तराखंड के चमोली की  है. जहां बर्फबारी के बाद दिलकश नजारा हो गया है. घर हो या फिर सड़क या फिर सड़क पर खड़ी गाड़ियां, सभी चीजें बर्फ से ढकी नजर आईं. चारों ओर बर्फ ने यहां की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं. 

4/5

वहीं, ओली में भी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. जिसके बाद यहां हर तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है. इसके अलावा तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी की वजह से होटल कारोबारी काफी खुश दिखे क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और उन्हें इसका फायदा मिलेगा.

5/5

राजस्थान के माउंट आबू में भी पारा गिर गया गया. यहां आज 1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. हिल स्टेशन माउंट आबू में आज कड़ाके की ठंड है. हालांकि, सुबह में चल रही ठंडी हवाओं ने भले ओस नहीं जमने दी हो, लेकिन वातावरण में कंपकपी छूड़ाने वाला एहसास बना हुआ है. शुक्रवार को हिल स्टेशन माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां ठंड से बचने के लिए लोग अलाव तापते हुए नजर आए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link