मौसम: लोग सुबह उठे और गायब हो गया दिल्ली-NCR, कोहरे का कहर देखकर सब रह गए हैरान; देखें फोटोज

Weather: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने ऐसा करवट बदला कि लोगों हैरान रह गए. शुक्रवार की सुबह जब लोग अपनी नींद से उठे तो घरों के बाहर कोहरे ने स्वागत किया. घने कोहरे का असर इतना कि सड़कों पर कुछ फीट की दूरी देखना मुश्किल हो रहा था. ऑफिस आने वालों के लिए शुक्रवार का दिन किसी चुनौती से कम नहीं था. ट्रेन, मेट्रो, हवाई जहाज हर जगह या‌त्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. देखें इस भीषण ठंड की फोटो और जानें कब तक मचेगा ऐसा कहर.

कृष्णा पांडेय Jan 10, 2025, 11:19 AM IST
1/8

देश के कई राज्यों में शीत लहर, कोहरे, गलन ने लोगों का आम जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दिल्ली में शुक्रवार सुबह मौसम ने ऐसी करवट बदली कि कोहरा देख लोग हैरान रह गए. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सुबह 4:30 बजे एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें यात्रियों को चेतावनी दी गई कि शून्य दृश्यता के कारण आज उड़ान संचालन बाधित हो सकता है. फ्लाइटराडर के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली में 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं.

2/8

बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. कश्मीर में रातभर हुई बर्फबारी के बाद रात का तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, सुबह 6 बजे राजमार्गों और सड़कों पर दृश्यता शून्य दर्ज की गई.

3/8

दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा में आज कोहरे की चादर बिछी नजर आई. शुक्रवार को लोग ठंड से ठिठुरते दिखाई दिए. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया  है.

4/8

मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है.

 

5/8

पूरे उत्तर भारत में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़ा बदलाव होने की संभावना है और उसके बाद अगले 4 दिनों में 2 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जा सकती है. कड़ाके की सर्दी में कोहरे की दोहरी मार ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी.

6/8

आज (10 जनवरी) को घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में करीब 30 रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और कोहरा बहुत घना रहेगा.

7/8

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मध्यम से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत में पिछले कुछ हफ्तों में घने कोहरे के कारण सैकड़ों उड़ानें और ट्रेनें रद्द या विलंबित हुई हैं.

 

8/8

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे के आसपास राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 408 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' से गिरकर 'गंभीर' श्रेणी में आ गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link