ड्रग डीलर के प्यार में हिंदू से बन गईं मुस्लिम? अब ममता कुलकर्णी ने शादी, पति और अफेयर पर उगला सच

बॉलीवुड में ग्लैमरस अंदाज और अपनी कई फिल्मों की वजह से ममता कुलकर्णी ने रातोंरात फेम हासिल किया था. मगर बाद में वह फिल्मों की वजह से कम और विवादों की वजह से ज्यादा सुर्खियों में रहने लगी थी. ड्रग्स केस में ऐसा नाम आया कि उन्हें देश छोड़कर फरार होना पड़ा. अब 25 साल बाद जब ममता कुलकर्णी देश लौटी हैं तो उनके फैंस उतावले हो गए हैं उनके बारे में जानने को. आखिर उनका नाम स्मगलर विक्की गोस्वामी संग कैसे जुड़ा. क्या उनकी शादी हो गई है और अब उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है? चलिए सब बताते हैं.

वर्षा Dec 06, 2024, 19:24 PM IST
1/6

क्यों भारत आई हैं ममता कुलकर्णी

देश लौटने के बारे में खुद ममता कुलकर्णी ने बताया. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि वह 25 साल बाद अपने देश लौटी हैं और इसलिए वह भावुक भी हो रही हैं. अब भारत आकर ममता ने ये भी साफ किया कि क्या वह फिल्मों में वापसी के लिए आई हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में ममता ने कहा कि वह फिल्मों के लिए नहीं बल्कि कुंभ मेले के लिए आई हैं.

2/6

क्या ममता कुलकर्णी शादीशुदा हैं?

25 साल बाद भारत आने के बाद ममता कुलकर्णी काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में विक्की गोस्वामी को लेकर अपना रिश्ता भी साफ साफ किया. उन्होंने कहा है कि वह शादीशुदा नहीं हैं. वह सिंगल हैं. उनका विक्की गोस्वामी पति नहीं है.

3/6

ड्रग डीलर के साथ अब क्या रिश्ता है?

CNN-News18 को दिए इंटरव्यू में शादी और पति के बारे में बात करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा, 'विक्की गोस्वामी के साथ मेरी शादी नहीं हुई. वो मेरा पति नहीं है. मैं तो सिंगल हूं. मैंने किसी के साथ भी शादी नहीं की है. विक्की और मेरा रिलेशनशिप था लेकिन चार साल पहले मैंने उसे ब्लॉक कर दिया.'

4/6

अब सिंगल हैं ममता कुलकर्णी

इंटरव्यू में ममता कुलकर्णी ने विक्की गोस्वामी की तारीफ की. उनके साथ लिंकअप को लेकर उन्होंने कहा, 'विक्की भला आदमी है. उसका दिल भी नेक है. जो लोग भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े थे वह उससे जरूर मिलते थे. मैं भी इसलिए उससे मिली थी. मैं आखिरी वो इंसान थी जो फिल्म इंडस्ट्री में से जो उससे मिली. जब मुझे उसके सच के बारे में पता चला तो मैंने उसे छोड़ दिया था. फिर उसे दुबई में जेल हो गई थी. मैंने उसे निकालने की कोशिश की थी. वह 2012 में जेल से छूटा और मेरी मुलाकात उससे साल 2016 में हुई. उसके बाद वह फिर गिरफ्तार हो गया. वह मेरा अतीत था. मैं उसके साथ नहीं हूं.'

 

5/6

कहां का रहने वाला था विक्की गोस्वामी

विक्की गोस्वामी का नाम इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में सामने आया था. दुबई में उसे गिरफ्तार भी या गया था. कहते थे कि दुबई में उससे मिलने लगातार ममता कुलकर्णी जेल जाया करती थी. दोनों ने शादी भी की हुई थी. विक्की का कभी लेना देना अहदाबाद से हुआ करता था. उसका घर भी यहां था.

6/6

क्या बदला ममता कुलकर्णी ने धर्म

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2013 में विक्की गोस्वामी को अच्छे बर्ताव के चलते रिहा कर दिया गया था. उसने जेल में इस्लाम कुबूल कर लिया था. उसने  कुरान की आयतें भी सीख ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता संग विक्की ने मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह किया था. मगर अब एक्ट्रेस ने साफ किया है कि उनकी शादी नहीं हुई थी. मतलब कि न शादी हुई है न ही धर्म बदला. ये तब के गलियारों के गॉसिप्स थे जिसे अब करण अर्जुन एक्ट्रेस ने साफ किया है कि उनकी किसी से शादी नहीं हुई. वह सिंगल है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link