दिलजीत दोसांझ की वो 5 ऑल टाइम बेस्ट फिल्में, जिन्हें देखकर खूब आएगा मजा; IMDb रेटिंग भी 7-8 से नहीं है कम

Diljit Dosanjh 5 All Time Best Movies: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से शुरुआत की और अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई. दिलजीत न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं, बल्कि उनकी सिंगिंग का भी दुनियाभर में जादू चलता है. लेकिन ये सफर उनके लिए कभी आसान नहीं रहा. उन्होंने कई गाने गाए और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता. आज हम आपको उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद मजेदार हैं.

वंदना सैनी Jan 06, 2025, 12:30 PM IST
1/6

दिलजीत दोसांझ की मजेदार फिल्में

पंजाबी सिंगल और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने टैलेंट से न केवल पंजाबी सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है. पंजाबी फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों तक, दिलजीत का काम हर जगह पसंद किया जाता है. उनकी फैन फॉलोइंग न केवल पंजाबी भाषा बोलने वालों में है, बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी वह काफी पॉपुलर हैं. आज, 6 जनवरी को दिलजीत अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में, जो IMDb पर टॉप रेटेड हैं. 

2/6

अमर सिंह चमकीला

पिछले साल 2024 में रिलीज हुई 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है, जो इसे एक अच्छी फिल्म साबित करता है. ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर आधारित है. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा तो आपको ये जरूर देखनी चाहिए. इसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

3/6

हौंसला रख

'हौंसला रख' 2021 में रिलीज हुई एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो दिलजीत दोसांझ की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. IMDb पर इसे 7.3 की रेटिंग मिली है और ये उनकी पांचवीं सबसे फेमस फिल्म है. फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के की है, जो कनाडा में अपने सात साल के बेटे की अकेले ही परवरिश करता है. इस फिल्म ने 54 करोड़ रुपये की कमाई की और पंजाब की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

4/6

जट एंड जूलिएट पार्ट 1 और 2

साल 2012 में आई पंजाबी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जट एंड जूलिएट' को दर्शकों का खूब प्यार मिला. इस फिल्म को IMDb पर 7.5 की रेटिंग मिली है. फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा नजर आ रही हैं. फिल्म में दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसकी सक्सेस को देखते हुए 2013 में इसका सीक्वल 'जट एंड जूलिएट 2' रिलीज हुआ और ये भी जबरदस्त हिट रही. इसकी भी IMDb पर 7.3 की रेटिंग है. अगर आप ये मजेदार फिल्म देखना चाहते हैं, तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

5/6

पंजाब 1984

2014 में रिलीज हुी दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'पंजाब 1984' एक बहुत की शानदार फिल्म है. ये एक पंजाबी भाषा की पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो उस समय की घटनाओं को दिखाती है जब पंजाब मुश्किल दौर से गुजर रहा था. फिल्म की कहानी एक मां और बेटे के इमोशनल रिश्ते पर आधारित है, जो उस समय के हालात से जूझते हैं. इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है, जो इसे खास बनाती है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

6/6

उड़ता पंजाब

साल 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत दोसांझ ने एक ईमानदार पुलिस वाले का किरदार निभाया था. ये फिल्म पंजाब में ड्रग्स की समस्या और उससे जुड़े प्रभावों पर आधारित है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बहुत सराहना मिली थी. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है, जो इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाती है. अगर आप इसे देखना चाहते हैं, तो आप इसको यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. इस फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर और आलिया भट्ट जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link