डिवाइन और करण औजला के एल्बम `स्ट्रीट ड्रीम्स` की लॉन्च पार्टी में सजी सितारों की महफिल, देखें सेलेब्स का शानदार स्टाइल 

DIVINE And Karan Aujla New Album Street Dreams Launch Party: देश के दो सबसे बड़े हिप-हॉप आइकन के तौर पर अपनी दमदार पहचान बनाने वाले रैपर डिवाइन और सिंगर करण औजला ने सॉन्ग `100 मिलियन` को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद हाल ही में अपने नए मोस्ट अवेटेड म्यूजिक एल्बम `स्ट्रीट ड्रीम्स` लॉन्च किया है, जिसकी पार्टी मुंबई में स्टार-स्टडेड इवेंट में आयोजित की गई. इस म्यूजिक लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई जाने-माने सेलेब्स ने महफिल जमाई और अपने ग्लैमरस अंदाज के साथ पैपराजी को पोज दिए. चलिए एक नजर डालते हैं सितारों की इन चकाचौंध भरी इवेंट की सामने आ रही तस्वीरों पर.

वंदना सैनी Feb 16, 2024, 16:22 PM IST
1/5

लॉन्च हुआ डिवाइन-करण का एल्बम

फैंस के लंबे इंतजार के बाद रैपर डिवाइन और सिंगर करण औजला का मोस्ट अवेटेड एल्बम 'स्ट्रीट ड्रीम्स' लॉन्च हो चुका है, जिसकी पार्टी मुंबई में रखी गई. इसमें 6 गाने शामिल है, जिनमें 'नथिंग लास्ट्स,' 'टॉप क्लास,' 'स्ट्रेट बैलिन',' 'याद,' 'तारीफ़ान' और 'हिसाब' है. डिवाइन-करण का ये एल्बम इंडियन म्यूजिक के इतिहास में एक ऐतिहासिक सहयोग है. इस इवेंट पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की. 

2/5

मुनव्वर फारूकी का स्टाइल 

डिवाइन और करण औजला के 'स्ट्रीट ड्रीम्स' की लॉन्च पार्टी में स्टैंड-अप कॉमेडियन और सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी अपने नाम करने वाले मुनव्वर फारूकी ने भी शिरकत की. इस दौरान स्टैंड-अप कॉमेडियन ग्रै कलर की टी-शर्ट और जैकेट के साथ ब्लैक प्लाजो पैंट कैरी किए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लुक को ब्लैक शूट से कंप्लीट किया है. उनका स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

3/5

कुशा कपिला का ग्लैमरस अंदाज 

कई ओटीटी सीरीज का हिस्सा रह चुकीं कुशा कपिला भी डिवाइन और करण औजला के 'स्ट्रीट ड्रीम्स' की लॉन्च पार्टी में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लू डेनिम क्रॉप टॉप के साथ ब्लू पैंड कैरी किए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को स्टाइल किया हुआ है. साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप लुक कैरी किया हुआ है और हाई हील्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है.

4/5

शालीन भनोट का कूल लुक 

वी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर और रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुने शालीन भनोट भी अपने इस इवेंट में अपने कूल लुक के साथ पहुंचे. इस दौरान एक्टर मल्टीकलर स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ ब्लैक जींस कैरी और स्पोर्ट शूज कैरी किए नजर आ रहे हैं और सिर पर ब्लैक कैप लगाए नजर आ हे हैं. शालीन भनोट के इस स्टाइल को पैपराजी के साथ-साथ फैंस ने भी काफी पसंद किया. 

5/5

सिंगर अरमान मलिक का सिंपल अंदाज 

डिवाइन और करण औजला के 'स्ट्रीट ड्रीम्स' की लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर अरमान मलिक भी अपने सिंपल अंदाज के साथ फैंस का दिल चुराने पहुंचे. इस दौरान सिंगर ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी किए नजर आए. साथ ही उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शूज के साथ कंप्लीट किया है. उनका ये लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link