Diwali 2023: बॉलीवुड फिल्मों में ये है आइकॉनिक दीवाली सीन्स, कुछ मिनटों के लिए खूब बहाया पैसा

Bollywood Diwali Iconic Scene: बॉलीवुड का कनेक्शन हर त्योहार से है. होली हो या दिवाली हिंदी फिल्मों में इनकी धूम खूब दिखी. बात खासतौर से दिवाली की ही करें तो कई फिल्मों में कहानी को दिवाली से इस तरह जोड़ा गया कि सीन आइकॉनिक बन गए.

पूजा चौधरी Nov 09, 2023, 14:22 PM IST
1/5

ये है फेवरेट दिवाली सीन और सॉन्ग

इस लिस्ट में कभी खुशी कभी गम फिल्म का नाम भी शामिल है. फिल्म का टाइटल ट्रैक जिसकी शुरुआत इसी गाने से होती है. इसे इतनी शानदार अंदाज में दिखाया गया कि हर ज्वाइंट फैमिली इसी तरह से शादी दिवाली मनाने का ख्वाब देखता है. इस गाने पर खूब पैसा बहाया गया था.

2/5

वास्तव में दिवाली पर ही फिल्माया गया ये आइकॉनिक सीन

संजय दत्त की वास्तव फिल्म खुद में ही एक आइकॉनिक मूवी है लेकिन इसका दिवाली पर आने वाला एक सीन आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी. जब दिवाली में संजय अपनी चॉल पहुंचते हैं और मां को अपने गले में पड़ी पचास तोले वाली चेन दिखाते हैं.

3/5

कुछ मिनट के सीन्स के लिए खूब किया खर्चा

हम आपके हैं कौन के गाने धिक ताना धिक ताना धिक ताना...में दिवाली का कुछ मिनटों का सीन दिखाने के लिए ही खूब पैसा बहाया गया था. आज भी बॉलीवुड में दिवाली का जिक्र हो तो इस फिल्म और इस सीन की यादें ताजा हो जाती हैं.

4/5

मोहब्बतें में जब शाहरुख ने किया प्यार का ऐलान

शाहरुख खान की फिल्म मोहब्ब्तें में होली से लेकर दिवाली तक का सीक्वेंस जबरदस्त अंदाज में दिखाया गया था. दिवाली पर ही शाहरुख खुलतर अमिताभ के खिलाफ अपनी जंग का ऐलान कर देते हैं और बैकग्राउंड में गाना बजता है – जिंदा रहती हैं उनकी मोहब्बतें.

5/5

सूर्यवंशन का आइकॉनिक दिवाली सॉन्ग

अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम भले ही फ्लॉप रही लेकिन टीवी पर इस फिल्म  को काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के गाने कोरे-कोरे सपने मेरे की शुरुआत में दिवाली सेलिब्रेट करते हुए दिखाया जाता है. जिसमे पूरा घर दीपों से सजता हुआ दिखता है. जो बेहद खूबसूरत है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link