बर्फीला द्रास से डाकुओं वाली चंबल घाटी तक, खतरे से खाली नहीं इन 6 जगहों पर घूमना
भारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. घूमने के शौकीनों के लिए यहां हर तरह की जगह मौजूद है. लेकिन कुछ खूबसूरत जगहें ऐसी भी हैं, जहां घूमना एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस हो सकता है, लेकिन खतरनाक भी साबित हो सकता है. अगर आप रोमांच पसंद करते हैं और एडवेंचर के साथ थोड़ा खतरा मोल लेने के लिए तैयार हैं, तो ये जगहें आपके लिए ही हैं. आइए जानते हैं भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में, जो भौगोलिक परिस्थितियों या सामाजिक कारणों से खतरनाक मानी जाती हैं.
द्रास, जम्मू और कश्मीर
द्रास कश्मीर का वो इलाका है, जहां बेहद तेज सर्दी पड़ती है. यहां का तापमान अक्सर जमने से भी नीचे चला जाता है. यह ऊंचाई पर स्थित है, जिस कारण यहां आने वाले यात्रियों को हाई एल्टीट्यूड सिकनेस की भी परेशानी हो सकती है. इन सब वजहों से द्रास की यात्रा करना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है.
डूमास बीच, गुजरात
गुजरात का डूमास बीच कई कारणों से खतरनाक माना जाता है. यहां पहले श्मशान हुआ करता था. माना जाता है कि यहां रात के समय अजीबो-गरीब हरकतें होती हैं. हालांकि, इन दावों के पीछे कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन फिर भी यहां आने वाले पर्यटकों में डर का माहौल रहता है.
रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश
यह जगह अपने दुर्गम रास्तों और अप्रत्याशित मौसम के लिए जानी जाती है. यहां अक्सर भूस्खलन होते रहते हैं, जिस वजह से सड़कें खतरनाक हो जाती हैं और कभी-कभी बंद भी हो जाती हैं. अचानक बर्फबारी और हिमस्खलन का भी खतरा बना रहता है, जो यात्रियों के लिए जानलेवा हो सकता है.
कुलधारा, राजस्थान
राजस्थान का कुलधारा एक ऐसा गांव है, जो रातोंरात खाली कर दिया गया था. कहा जाता है कि यहां के रहने वाले एक क्रूर राजा के अत्याचारों से तंग आकर गांव छोड़कर चले गए थे. इस गांव को आज भी 'भूतों का गांव' कहा जाता है. माना जाता है कि यहां रात के समय अजीब सी आवाजें आती हैं.
कौली हिल्स रोड, तमिलनाडु
तमिलनाडु का कौली हिल्स रोड अपने खतरनाक रास्तों के लिए जाना जाता है. यहां बहुत ही तीखे मोड़ और ऊंची चढ़ाई है. इस रास्ते पर गाड़ी चलाते समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है. स्थानीय लोगों की कहानियों के अनुसार, यहां एक आत्मा रहती है जो रास्ते पर चलने वाले लोगों को परेशान करती है.
चंबल घाटी
मध्य भारत की चंबल घाटी डाकुओं और अपराधों के लिए कुख्यात रही है. यह इलाका कभी डाकुओं का गढ़ हुआ करता था. यहां बीहड़ जंगल और नदी की घाटियां अपराधियों को पनाह देती थीं, जिससे पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना भी मुश्किल हो जाता था. हालांकि अब स्थितियां काफी बदल चुकी हैं, लेकिन फिर भी चंबल घाटी को खतरनाक इलाकों में गिना जाता है.