Photos: किराए के 2BHK फ्लैट में रहता है धरती का सबसे दौलतमंद इंसान, गैराज में गद्दे बिछाकर सोती है मां...एलन मस्क के घर के अंदर की तस्वीरें देखिए

Elon Musk Rented Home: अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मस्क के पास अपना कोई घर नहीं है ?

बवीता झा Dec 16, 2024, 14:51 PM IST
1/9

Elon Musk Rented Home

 Billionaire Elon Musk Rented Home:एलन मस्क दुनिया ही नहीं धरती के सबसे अमीर इंसान बन चुके हैं. उनके पास 400 अरब से ज्यादा की संपत्ति है. उनके पास इतनी दौलत है, जिसे गिनने में सालों लग जाएंगे. 400 अरब डॉलर की संपत्ति को पार करने वाले वो दुनिया के पहले और एकलौते उद्योगपति है. अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मस्क के पास अपना कोई घर नहीं है ? वो कभी दोस्तों के घर पर रात गुजार देते हैं तो कभी ऑफिस की कुर्सी पर। हाल ही में उन्होंने एक 2BHK फ्लैट किराए पर लिया है.  

 

2/9

किराए का मकान

 

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के पास पैसों की कोई कमी नहीं, लेकिन उनके पास अपना कोई मकान नहीं है. जो बंगला पहले था, उन्होंने उसे भी बेच दिया. 400 अरब डॉलर या 3,39,30,19,37,20,000 रुपये संपत्ति के मालिक एलन मस्क भले ही दौलत के राजा हो, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल देखकर आप दंग रह जाएंगे. अरबपति एलन मस्क के पास इतनी संपत्ति है, जिससे वो चाहे कितने बंगले बनवा लें, महल खरीद लें, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का सबसे रईस शख्स एक किराए के मकान में रहता है. अरबों की दौलत वाले मस्क अपनी निजी जिंदगी में सादगी से रहते हैं.  

3/9

न बंगला, न खुद का अपना घर

 

 टेस्‍ला, ट्विटर (अब X) और स्‍पेसएक्‍स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क न तो किसी बंगले में रहते हैं और न ही किसी महल में. मस्क जिस घर में रहते हैं, उस घर की एक तस्‍वीर अब सामने आई है. घर की तस्वीरों को देख लोग दंग रह गए. दो कमरे के किराए के मकान में रहने वाले मस्क के घर की तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि वो पर्सनल लाइफ में कितनी सादगी से रहते हैं.  

4/9

किराए के घर में रहते हैं मस्क

 

50 हजार डॉलर कीमत वाले एक टू बेडरूम का घर मस्क का ठिकाना है. एलन मस्‍क की जीवनी लिखने वाले लेखक वॉल्‍टर इसाकसन ने उस घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की थी. एलन मस्‍क ने साल 2020 में अपनी 5 रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी बेच दी थी. हाल ही में उन्होंने कैलिफॉर्निया के हिल्सबोरो स्थित अपना आखिरी घर भी करीब 32 मिलियन डॉलर में बेच दिया. 

5/9

कहां रहते हैं मस्क

अपने आलीशान घरों को बेचकर मस्क टेक्‍सास के बोका चिका स्थिति एक किराए के मकान में रहते हैं, जो घर उन्होंने स्‍पेसएक्‍स से किराए पर लिया है. खुद मस्क से इसकी जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनके घर की कीमत सच में 50 हजार डॉलर है. 

6/9

घर में सिर्फ जरूरत की चीजें

 

जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई, वो एलन मस्‍क के घर के किचन और लिविंग एरिया का है.  किचन में एक फ्रीज, कॉफी मशीन, कुर्सी पर टेस्‍ला की प्‍लेड मोड वाली जैकेट टंगी है. लिविंग रूम में कोई लग्जरी आइटम नहीं दिख रहा. एक कॉफी टेबल है, जिसपर बैठकर मस्क फोन कॉल्स करते हैं. वहीं डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस घर में मस्क ने बच्चों के खेलने के लिए एक रॉकेट शेप्‍ड प्‍लेहाउस भी बनाया है. 

7/9

ऑफिस से नजदीक रहने का फायदा

 

वॉल्‍टर इसाकसन ने कहा कि मस्क ने क्यों अपने आलीशान घर बेचकर किराए के मकान में रहने का फैसला किया, इसका खुलासा वो अपनी किताब में करेंगे. मस्‍क की बायोग्राफी लिखने वाले वॉल्‍टर ने कई साल मस्क के साथ ही बिताए हैं. स्पेस एक्स के प्रोजेक्ट को अधिक वक्त देने के लिए मस्क से उसके नजदीक रहने का फैसला किया.  

8/9

गैराज में गद्दे लगाकर सोती है मां

साल 2022 में उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई घर नहीं है. वो पहले दोस्तों के साथ घर में रहते थे, फिर किराए का मकान ले लिया. वहीं एलन मस्क की मां माए मस्क ने भी इस बात का खुलासा किया कि वो मस्क के घर में जमीन पर गद्दे बिछाकर सोती हैं. मस्क की मां माए मस्क एक सुपरमॉडल और डाइटिशियन हैं. 

9/9

सादगी वाली लाइफ

 उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे की दौलत का अर्थ यह नहीं कि मेहमानों को भी आलीशान रहन-सहन मिले. उन्होंने कहा कि मुझे भी कभी गैराज में तो कभी जमीन पर गद्दे लगाकर सोना पड़ता है.  ऐसा नहीं है कि वो ऐसा पैसों की कमी की वजह से करते हैं, बल्कि वो पैसों की बर्बादी नहीं करना चाहते. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link